समर्पण संस्था ने किये
जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित.....
जयपुर, 18 नवंबर। मानवता व परोपकार के लिए
समर्पित समर्पण संस्था द्वारा प्रताप नगर में कुम्भा मार्ग के सेक्टर-19, नाले वाले चौराहे पर एक नेकी की
दीवार लगाकर जरूरतमंदों को वस्त्र बांटे। इस कार्यक्रम में संस्था के समर्पण सेवक
सदस्यों अलग-अलग श्रेणियों में काउन्टर लगाकर व्यवस्थित तरीके से सेकड़ों
जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित किये।
कार्यक्रम में जरूरतमंद
बच्चे, युवक -युवतियां, महिलाएं वस्त्र पाकर खुश नजर आ
रहे थे। कई महिलायें यह भी कह रही थी कि हमारी असली दीवाली तो आज आयी है।
संस्था ने गत दिनों जयपुर शहर में 25
वस्त्र संग्रहण केन्द्र बनाकर वस्त्र एकत्रित किये थे जिसमें
हजारों की संख्या में दानदाताओं से वस्त्र प्राप्त हुए है। अनेक व्यक्तियों ने
सीधे कार्यक्रम में पहुंचकर भी वस्त्र दान किये।
इस
कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी श्री
जय नारायण मीणा, सेवानिवृत
जिला न्यायाधीश श्री उदय चंद बारूपाल,
सेवानिवृत मुख्य अभियन्ता श्री सी.एन. माथुर, सेवानिवृत डिप्टी कमांडेट श्री के.
एन माथुर, नैनवा
से युवा व्यवसायी व संस्था संरक्षक श्री रामसहाय कांटेवाला, समाजसेवी बी.एल मेहरडा व बालकिशन
आकोदिया आदि अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
इस
अवसर पर मानव सेवा ट्रस्ट से श्री के.के वर्मा, सनसाइन होप समिति से श्रीमती सिमरण
चौधरी भी उपस्थित रहे।
संस्था
द्वारा आगामी समय में बचे हुए वस्त्रों को अलग-अलग स्थानों व गांवों में हर रविवार
को नेकी की दीवार लगाकर वस्त्र वितरित किये जायेगें।
इससे
पूर्व शनिवार को संस्था द्वारा द्विवार्षिक जनरल बॉडी मिटिंग आयोजित की गई जिसमें
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट दौलतराम माल्या ने गत दो वर्षों में किये
गये कार्यों को लेखा जोखा के साथ प्रस्तुतिकरण किया।
मीटिंग
में कार्यकारिणी पुर्नगठन की प्रक्रिया के तहत सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष
पुनः दौलतराम माल्या को निर्वाचित किया गया। संस्था के उपस्थित सदस्यों ने श्री
माल्या को माल्यार्पण कर स्वागत किया व बधाई दी।
श्री
माल्या ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।