समर्पण संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण, विचार गोष्ठी व
पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित।
शिक्षा में सुधार के लिए नियामक बॉडी का होना जरूरी।
-
श्री बीरी सिंह सिनसिनवार।
जयपुर, 15 अगस्त। ‘‘शिक्षा में सुधार के लिए एक नियामक बॉडी का होना
बहुत जरूरी है। शिक्षा एक ऐसा विषय है जिसकी घर से
लेकर सरकार तक सबकी
बराबर जिम्मेदारी है। शिक्षा प्रणाली के लिए एक ऐसा
तंत्र निष्पक्ष व
प्रभावी होना चाहिए जो निजी शिक्षण संस्थाओं पर नियंत्रण
कर सके।’’ उक्त
विचार आज समर्पण संस्था द्वारा अपने प्रताप नगर
कार्यालय पर आयोजित
स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में
बोलते हुए वरिष्ठ
अधिवक्ता श्री बीरी सिंह सिनसिनवार ने व्यक्त किये।
श्री सिनसिनवार ने कहा कि नियामक बॉडी राजनीति से अलग होगी तब
ही वह सही
मायने में काम कर सकेगी। इससे पूर्व संस्था कार्यालय
के सामने मुख्य
अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथि व संस्था के
पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर कार्यालय के सामने पार्क में कुल 10 बडे़ पौधे
लगाकर उन पर
ट्री गार्ड लगाए गये तथा उनको बड़ा पेड़ बनने तक की
देखभाल का संकल्प
लिया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत समर्पण प्रार्थना के साथ की गई जिसे संस्था
के
कोषाध्यक्ष श्री रामअवतार नागरवाल ने प्रस्तुत किया।
संस्था के संस्थापक
अध्यक्ष दौलतराम माल्या ने सभी अतिथियों का स्वागत व
अभिनंदन करते हुए
संस्था के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। श्री
माल्या ने कहा कि ‘‘हमारी
शिक्षा तब सार्थक होती है जब वह त्याग, सेवा, सहयोग के साथ
जुड़ती है।
प्रत्येक इंसान को ईश्वर की कृपा से तन, मन, धन मिला है।
इस मिले हुए को
जरूरतमंद, असहाय, पीड़ित, वंचित वर्ग के लिए समर्पित कर देना ही
संस्था
का मूल सिद्धांत है।’’
इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी का विषय ‘‘शिक्षा की दशा, दिशा व
उत्कृष्टता में हमारी भूमिका’’ रखा गया। विषय
पर विशिष्ट अतिथि
सेवानिवृत्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री उदय चंद
बारूपाल ने कहा कि
शिक्षा का निजीकरण आज की विकट समस्या है। इसके लिए
एक तंत्र विकसित करना
जरूरी है। क्योंकि शिक्षा देश के विकास को सीधे तौर
पर प्रभावित करती है,
सबको समान शिक्षा मिलना बहुत जरूरी है।
विचार गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि श्री सीताराम स्वरूप (परियोजना
अधिकारी), श्री गोपीचंद वर्मा (अधिशासी अभियंता, पी.एच.ई.डी.), श्री
इंद्रराज सिंह (सेवानिवृत्त कमांडेंट), डॉ. प्रदीप
अस्थाना (समाजसेवी) ने
भी शिक्षा सुधार पर अपने विचार व्यक्त किए।
समारोह में शिक्षा पर आधारित भावपूर्ण नुक्कड़ नाटक ‘‘जागरूकता’’ कंडेरा
मूवी थिएटर की ओर से प्रस्तुत किया गया जिसका
निर्देशन श्री प्रेम चंद्र
कंडेरा सह-निर्देशन श्रीमती शालिनी सिंह ने किया।
इस अवसर पर समाजसेवी श्री शंकर लाल शर्मा वार्ड नंबर 47 की पार्षद
श्रीमती रामा शर्मा, श्री यादराम कुमावत (जिला उपाध्यक्ष जयपुर
शहर
भाजपा), श्री एस. के. बैरवा (समाज सेवी), सीनियर
एडवोकेट श्री भीमराज
टांक (वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी), श्रीमती सिमरन
चौधरी (संस्थापक
अध्यक्ष सनशाइन होप समिति संस्था) के मुख्य संरक्षक
सी.ए. अंकित जैन के
साथ अनेक संरक्षक सदस्य उपस्थित रहे।
समारोह में सेवा कार्य कर रहे सभी वालंटियर्स का प्रशंसा पत्र
भेंट कर
सम्मान किया गया । मंच संचालन दूरदर्शन समाचार वाचक
श्री गौरव शर्मा व
कवि राम लाल ‘रोशन’ ने किया
सादर प्रकाशनार्थ ।
भवदीय,
(रविंद्र कुमार पुलकित)
सचिव, समर्पण संस्था, जयपुर।
मोबाईल- 7615909546, 8619485893