समर्पण संस्था के 8वें रक्तदान शिविर में 49 यूनिट रक्त एकत्र।
जयपुर, 4 मार्च । मानव सेवा के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा रविवार को आठवां रक्तदान शिविर टोंक रोड, प्रताप नगर स्थित स्टार हॉस्पिटल के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया। शिविर में संस्था सदस्यों द्वारा मानवता के लिए कुल 49 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आई.ए.एस. श्री महेंद्र सिंह जी ने अन्य विशिष्ट अतिथि तथा संस्था के पदाधिकारियों के साथ फीता काटकर किया।
इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी भी रखी गई जिसका विषय ‘‘मानव मूल्यों की आधारशिला संवेदनशीलता’’ रखा गया विषय पर विद्वान वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। गोष्ठी की अध्यक्षता स्टार हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर राकेश केदावत ने की।
मुख्य अतिथि श्री महेंद्र सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘मानव मूल्यों को मजबूत करने के लिए सार्थक प्रयास करना बहुत जरूरी है।’ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री दौलत राम माल्या ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए संस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री आर. बी. फंडा ; सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड द्धए श्री जयवर्धन भारद्वाज ;महासचिव सेवा समर्पण संस्थानद्धए श्री चंद्र मोहन बैरवा ;संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष श्री नारायण मानव सेवा समितिद्धए श्री प्रशांत बैरवा ;प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटीद्ध ए श्री एस के बैरवा ;समाज सेवीद्ध भी उपस्थित थे ।
विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता श्री उमेश कुमार वर्मा ने कहा कि ‘सकारात्मक संवेदनशीलता का होना जरूरी है, हम किसी वर्ग विशेष के लिए ही संवेदनशील ना हो।’ मंच संचालन लेखक व पत्रकार श्री राज उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर अनेक समाजसेवी व गणमान्य नागरिकों ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया ।