समर्पण संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित
सामाजिक व आर्थिक विषमताओं को दूर करने पर ही समतामूलक समाज संभव।
- श्री उदय चन्द बारूपाल
जयपुर 26, जनवरी। ‘‘सामाजिक व आर्थिक विषमताओें को दूर करने पर ही समतामूलक समाज हो सकता है। सबको समान अवसर से ही समतामूलक समाज का निर्माण होगा। कानून ने हम सब को एक बनाया है। हम आर्थिक व सामाजिक आधार पर एक हो।’’ उक्त विचार समर्पण संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस पर संस्था कार्यालय पर आयोजित ‘‘समतामूलक समाज के लिए हमारे प्रयास’’ विषयक विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि श्री उदय चन्द बारूपाल (पूर्व जिला एवं सेषन न्यायाधीष) ने व्यक्त किये। इससे पूर्व संस्था कार्यालय के सामने श्री बारूपाल जी ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम की शुरूआत समर्पण प्रार्थना व संविधान की प्रस्तावना प्रस्तुत कर की गई।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री दौलत राम माल्या ने अपने स्वागत भाषण में संस्था के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी का स्वागत व अभिनन्दन किया। श्री माल्या ने समतामूलक समाज स्थापित करने के लिए निम्न महत्वपूर्ण सूझाव प्रस्तुत कियेः-
1.- जातिगत महासभायें बन्द हो।
2.- जातिगत व्यापारिक प्रतिष्ठान न हो।
3.- सरनेम जातिगत आधार पर ना हो।
4.- आवेदन फॉर्म में जाति का कॉलम ही ना हो ।
5.- गुरूकुल पद्धति पर अधिक से अधिक आवासीय विधालय हो।
6.- अनुसूचित समाज के विकास के लिए सर्वण समाज के लोग संस्थायें बनाकर काम करें।
विचार गोष्ठी में दलित अधिकार केन्द्र के मुख्य कार्यकारी श्री पी.एल. मीमरोट ने कहा कि ‘न्याय स्वयं में ही एक समानता का विचार है। संविधान की विचारधारा पर काम करने से ही समतामूलक समाज बन सकता है। राजस्थान समग्र विकास संघ के अध्यक्ष श्री सवाई सिंह ने कहा कि संविधान के खिलाफ क्रियाकलापों पर अंकुष लगाना जरूरी है। जातिगत संगठन देष के लिए घातक है। न्यू जाग्रति सामाजिक सेवा संस्थान के प्रदेषाध्यक्ष डॉ. रामदयाल बड़ोदिया ने कहा कि ‘सर्वधर्म व सर्वजातिय सामूहिक विवाह समतामूलक समाज के लिए अच्छा कदम है। रियल एस्टेट व्यवसायी श्री प्रदीप सोलंकी ने कहा कि हमारी विचारधारा घर से ही निकलती है हम घर से सबको समान अवसर के साथ लेकर चलें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि हम व्यक्तिगत तौर पर समाज को क्या दे रहे है इस पर मंथन जरूरी है। हम सबके प्रति समभाव रखें हमारे दायित्वों को अच्छे तरीके से निभाने का प्रयास करें।
इस अवसर पर समाजसेवी राजेन्द्र कुम्बज, लोकमित्र व ग्राम स्वराज के अध्यक्ष श्री लीलाराम, एडवोकेट रामदयाल बैरवा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
संस्था के मुख्य सलाहकार स्वामी बाबा भारत जी ने सभी का धन्यवाद किया। मंच संचालन सामाजिक कार्यकर्ता श्री कमल टांक ने किया।
सादर प्रकाषनार्थ-
भवदीय
रामलाल ‘रोषन’
प्रवक्ता
समर्पण संस्था, जयपुर
9414336431, 9929225353