Events (Samarpan Aashrey Care (07-10-2017))
समर्पण आश्रय केयर में अनाथ बच्चे व बुजुर्ग एक दूसरे के लिए पूर्ण सहायक बनेंगें।
-प्रोफेसर के.एल. शर्मा
जयपुर, 07 अक्टूबर। ‘‘समर्पण आश्रय केयर परियोजना में अनाथ बच्चे व बुजुर्ग एक दूसरे के लिए पूर्ण सहायक बनेंगेें। हम आश्रय केयर में बुजुर्गों को मिनिंगफुल काम में लें। सामाजिक कार्यों से जुड़ने वाले बुजुर्गों की उम्र बढ़ जाती है’’ उक्त विचार आज समर्पण संस्था द्वारा आयोजित समर्पण आश्रय केयर परियोजना के शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए प्रोफेसर के. एल. शर्मा ने व्यक्त किये।
मुख्य अतिथि उद्बोेधन से पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत समर्पण प्रार्थना के साथ हुई जिसे श्री रामअवतार नागरवाल ने प्रस्तुत किया । संस्थापक अध्यक्ष श्री दौलतराम माल्या ने एक ‘‘मानव जीवन की उत्कृष्टता’’ पर सारगर्भित प्रोेजेक्टर पर प्रस्तुति देते हुए समर्पण आश्रय केयर परियोजना की विस्तृत जानकारी दी। श्री माल्या ने अपनी प्रस्तुति में स्पष्ट किया कि मानव जीवन की उत्कृष्टता आत्मा का आनन्द है।
कार्यक्रम में स्वामी बाबा भारत जी व श्री राम सहाय कांटेवाला ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजस्थान प्रदेष किसान काॅंग्रेस कमेटी के प्रदेष महासचिव श्री रामस्वरूप मीणा ने कहा कि समर्पण संस्था द्वारा प्रस्तावित यह परियोजना बहुत ही सराहनीय है उन्होनें संस्था को तन, मन, धन से हमेषा सहयोग का आह्वान किया ।
इस अवसर पर परियोजना में अनेक लोगों ने भवन निर्माण के लिए दान के चेैक भी भेंट किये।
मंच संचालन दूरदर्षन समाचार वाचक श्री गौरव शर्मा ने किया।
सादर प्रकाषनार्थ
भवदीय,
राम लाल ’रोषन’
प्रवक्ता,
समर्पण संस्था जयपुर