Events (Parinda Programme (01-05-2011))



          पक्षियों के लिए परिंडे, 1 मई 2011

समर्पण संस्था के सदस्यों ने गर्मी से बेहाल पक्षियों के लिए संस्था के प्रधान कार्यालय के सामने प्रताप नगर, सेक्टर-192 के पार्क नं. 2 में परिंडे बांधे इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्य मौजूद थे सदस्यों ने परिंडे बांधकर उनमें पानी दाना डालने का भी संकल्प लिया