Events (Samarpan Jal Sewa (08-05-2013))



प्याऊ का लोकार्पण, 8 मई 2013

समर्पण संस्था के सदस्यों द्वारा भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए आम जनता को ठन्डे पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्दयेश्य से प्याऊ का लोकार्पण किया गया जिससे राहगीरों को ठंडा एवं स्वच्छ जल पीने हेतु मिल सके
            
प्याऊ का लोकार्पण संस्था के अध्यक्ष  एवं माननीय सदस्यों की उपस्थिति में श्री बाबा भारत द्वारा फीता काटकर किया गया प्याऊ के संचालन हेतु संस्था वहाँ पर एक महिला कर्मचारी की नियुक्ति को गई जिससे वहाँ पर आने वाले राहगीरों को दिनभर ठंडा एवं स्वच्छ जल प्राप्त हो सके