Events (Republic Day 26-01-2025)



76 वें गणतंत्र दिवस पर समर्पण संस्था द्वारा "सामाजिक न्याय और समानता" विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित…

सबको न्याय व समानता देती है प्रकृति ।
                                     - श्री पी. सी. बेरवाल 
   जयपुर, 26 जनवरी । "प्रकृति सबको न्याय व समानता देती है ।प्रकृति अमीर गरीब व छोटे बड़े सब प्राणियों की समान रूप से देखभाल करती है । इसी तरह संविधान भी जाति, धर्म, लिंग, वर्ग व आर्थिक आधार पर बिना किसी भेदभाव के सबको समान अवसर मिले यह सुनिश्चित करता है ।” उक्त विचार समर्पण संस्था द्वारा 76 वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित “ सामाजिक न्याय व समानता “ विषयक विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस श्री पी. सी. बेरवाल ने व्यक्त किये ।
   उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकार व कर्तव्यों के प्रति सजग रहना चाहिए ।समाज के शिक्षित वर्ग को संविधान की मूल भावना पर निरन्तर कार्य करना चाहिये ।
   इससे पूर्व समर्पण आश्रय केयर भवन प्रांगण में मुख्य अतिथि श्री पी सी बेरवाल ने  अन्य अतिथि व पदाधिकारियों के साथ झंडा फहराया। तत्पश्चात विचार गोष्ठी की शुरुआत  दीप प्रज्जवलन के साथ समर्पण प्रार्थना से की गई जिसे संस्था के कोषाध्यक्ष श्री रामवतार नागरवाल व आर्किटेक्ट अंजली माल्या और सुवज्ञा माल्या ने प्रस्तुत किया। 
   संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने अपने स्वागत भाषण में संस्था के सिद्धांत व कार्यक्रमों की विस्तृत व्याख्या करते हुए अपने विचार व्यक्त किये।
      समारोह के मुख्य वक्ता डॉ. एम. एल. परिहार ने बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के संविधान सभा में दिये भाषण के अंशों की व्याख्या करते कहा कि संविधान चाहे कितना भी अच्छा हो लेकिन उसे लागू करने वाले लोगों की नीयत अच्छी होगी तभी सही मायनों में इसकी सार्थकता होगी । संविधान लागू होने के 75 वर्ष बाद भी धर्म व जाति के आधार पर भेदभाव चरम पर है यह बेहद दुखद व सोचनीय विषय है ।इसके लिए सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है सामाजिक न्याय और समानता को हर वर्ग के लिए कायम करना ही मानव समाज के उत्थान की सीढ़ी है ।
        कार्यक्रम में हमेशा की तरह संस्था की परिचयात्मक फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया ।सुश्री नम्रता व शानवी और श्री रमेश कुमार द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई ।
    विशिष्ट अतिथि श्रीदास गोपाल शरण महाराज, खाद्य विभाग के सेवानिवृत उपायुक्त श्री उम्मेद सिंह पुनिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
   कार्यक्रम अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईआरएस व पूर्व प्रधान आयकर आयुक्त श्री अनिल कुमार जैन ने कहा कि “ विकसित और शिक्षित समाज में सामाजिक न्याय व समानता की बात बहुत जरूरी है । इसके लिए समाज के प्रबुद्ध लोगों व सामाजिक संस्थाओं को निरन्तर कार्य करना चाहिए ।”
  समारोह व विचार गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि श्री बी. आर. कुलदीप ( सेवानिवृत्त, सहायक आयुक्त, CGST ),श्री आर. के. बैरवा (सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त, सेवा शुल्क व केन्द्रीय वस्तु कर विभाग ),श्री मुकेश पौण्डरिक (सेवानिवृत्त वरिष्ठ मंडल प्रबंधक , United India insurance company limited ),श्री जगरूप सिंह जी ( सेवानिवृत्त ,सहायक अभियंता, दूरदर्शन व सचिव, भारत विकास परिषद  शाखा -प्रताप नगर, जयपुर ), श्री कमल लोचन ( संस्थापक, पक्षी चिकित्सालय व महासचिव, राजस्थान जन मंच ट्रस्ट ),आर्किटेक्ट श्री मंयक कुमार शर्मा ( Arbour Consultants) ,श्रीमती सुमन शर्मा ( Interior Designer) ,श्री सुरेश निकोचिया ( Director, Airiffic Solutions Pvt. Ltd. ),श्री मदन लाल वर्मा ( भवन निर्माता , प्रोपराइटर कृष्णा कन्स्ट्रक्शन कम्पनी ),श्री मुकेश पूनिया (प्रबन्धक ,वंडर सीमेन्ट लिमिटेड ), शिम्पी रंधावा (संस्थापिका, एस.आर. सामाजिक संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ता) श्री लाल चन्द मुरारिया ( मुरारिया बिल्डर्स एण्ड कॉन्ट्रैक्टर),श्री गुलाब चन्द कुमावत ( ख़ुशी इन्वेस्टमेंट ) भी उपस्थित रहे ।
  मंच संचालन एडवोकेट श्री नरेन्द्र कुमार गजुआ ने किया ।
कार्यक्रम में संस्था सदस्यों के अलावा अनेक गणमान्य व समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों  ने प्रमुखता से भाग लिया। 
   सादर प्रकाशनार्थ ।

भवदीय,
रामलाल"रोशन"
प्रवक्ता , समर्पण संस्था, जयपुर