Events (Late Dr. Uday Chand Barupal First Punyatithi 09-09)
पूर्व ज़िला न्यायाधीश स्व.डॉ. बारूपाल को प्रथम पुण्यतिथि पर समर्पण संस्था ने “प्रेरणा दिवस “ के रूप में किया याद
महान कर्मयोगी व प्रेरक व्यक्तित्व के धनी थे डॉ. बारूपाल
- आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या
जयपुर, 09 सितम्बर । समर्पण संस्था द्वारा पूर्व ज़िला न्यायाधीश व संस्था के प्रधान मुख्य सलाहकार स्व. डॉ. उदय चन्द बारूपाल को प्रथम पुण्यतिथि पर “ प्रेरणा दिवस “ के रूप में याद कर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की ।
इस अवसर पर समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने कहा कि “ डॉ. बारूपाल महान कर्मयोगी व प्रेरक व्यक्तित्व के धनी थे । वे विनम्र व परोपकारी होने के साथ हमेशा दूसरों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहते थे । समर्पण संस्था में समर्पित भाव से पद प्रतिष्ठा से ऊपर उठकर एक सेवक के रूप में सेवा करने को ही महत्व देते थे । “
इस अवसर पर प्रोफ़ेसर डॉ. सुमन मौर्य नें भी अपने संस्मरण बताते हुए कहा कि “ वे गुणों की खान थे । जो भी उनके सम्पर्क में आता उनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रहता ।”
उपाध्यक्ष श्री रमेश कुमार बैरवा ने भी अपने विचार व्यक्त किए । गायक कलाकार श्री रमेश कुमार ने एक भजन प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर डॉ. बारूपाल की यादों से जुड़ा एक विडियो भी प्रदर्शित किया गया ।
इस दौरान संस्था के मुख्य सलाहकार श्री रामजी लाल बैरवा, सचिव श्री कमल नयन खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष श्री बनवारी लाल मेहरडा, उपाध्यक्ष श्री हीरालाल बैरवा, समाजसेवी श्री बाल किशन आकोदिया आदि के साथ अनेक सदस्य उपस्थित रहे ।