Events (The institute organized a tribute meeting on the d)



समर्पण संस्था ने प्रधान मुख्य सलाहकार डॉ. बारुपाल के निधन पर आयोजित की श्रद्धांजलि सभा…
पुण्यतिथि 9 सितम्बर को “प्रेरणा दिवस “ के रूप में याद करने का लिया निर्णय …
   सादगी व विनम्रता की प्रतिमूर्ति थे डॉ. बारुपाल
                         - डॉ. बी. एल. जाटावत
    जयपुर, 13 सितम्बर ।“ दिवंगत डॉ.बारुपाल सादगी व विनम्रता की प्रतिमूर्ति थे ।वे महान कर्मयोगी व परोपकारी व्यक्तित्व के धनी और उच्च विचारों वाला अद्भुत व्यक्तित्व थे । उनका सहज ,सरल जीवन व उत्तम विचार हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे ।” उक्त विचार आज समर्पण संस्था द्वारा करतारपुरा स्थित कार्यालय में संस्था के प्रधान मुख्य सलाहकार व पूर्व ज़िला न्यायाधीश डॉ. उदय चन्द बारूपाल के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में संस्था के प्रधान पथ प्रदर्शक व सेवानिवृत्त आई ए एस डॉ. बी. एल. जाटावत ने व्यक्त किये ।
   श्रद्धांजलि सभा में संस्था सदस्यों ने डॉ. बारुपाल को श्रद्धा सुमन अर्पित किये और पुण्यतिथि 9 सितम्बर को “प्रेरणा दिवस “ रूप में याद करने का निर्णय लिया ।
    संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने डॉ. बारूपाल के जीवन से सम्बन्धित अनेक संस्मरण साझा करते हुए कहा कि “ उनके कर्म व विचारों को जीवन में स्थान देने का प्रयास करें ताकि हमारा जीवन भी सफल व अर्थपूर्ण बन सके ।”
   इस अवसर पर समाज सेविका सुनीता दामिनी गुप्ता, डॉ. किरण देवल, सी. एल. वर्मा, रमेश कुमार बैरवा, राकेश कुमार सिंह , रवि सिंह किरार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
संचालन ऑल इंडिया रेडियो एंकर शिवाली गुप्ता ने किया ।
सादर प्रकाशनार्थ ।