Events (Meeting For Shiksha Daan Program 24-06-2023)
समर्पण संस्था की साधारण बैठक आयोजित
शैक्षिक सत्र 2023-24 में चयनित 148 निर्धन विद्यार्थियों का शिक्षा सहयोग करेगी समर्पण संस्था
शिक्षा दान महोत्सव 2 जूलाई को होगा आयोजित..
जयपुर, 24 जून । ज़रूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 में चयनित 148 निर्धन विद्यार्थियों को शिक्षा सहायता दी जायेगी । शिक्षा सहायता के तहत विद्यार्थियों की आवश्यकता के अनुसार फ़ीस के चौक, किताबें, नोटबुक्स, स्टेशनरी, स्कूल बेग , यूनिफ़ॉर्म आदि भेंट किये जायेंगे ।
संस्था द्वारा आयोजित साधारण बैठक में संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने बताया कि 2 जुलाई को प्रताप नगर स्थित रावत पब्लिक स्कूल के निर्मला ऑडिटोरियम में “शिक्षा दान महोत्सव “ का आयोजन प्रातः 9रू30 से दोपहर 2 रू00 बजे तक किया जाएगा । जिसमें सभी चयनित 148 विद्यार्थियों व 68 एज्युकेशनल एम्बेसेडर्स को बुलाया जाएगा ।
संस्था के इस 9 वें शिक्षा सहयोग व एज्युकेशनल एम्बेसेडर अधिवेशन में ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को महान शिक्षाविद् अतिथियों के कर कमलों द्वारा फ़ीस के चौक व शिक्षण सामग्री के तहत किताबें ,नोटबुक्स ,स्टेशनरी , स्कूल बैग, यूनिफॉर्म आदि भेंट की जाएगी ।
शिक्षा दान महोत्सव में मुख्य अतिथि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, पटना विश्वविद्यालय पटना , राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के पूर्व कुलपति महान शिक्षाविद प्रोफ़ेसर श्याम लाल होंगे तथा अध्यक्षता पूर्व ज़िला न्यायाधीश व पूर्व प्रमुख सचिव, लोकायुक्त सचिवालय व अध्यक्ष, वेलफेयर सोसाइटी ऑफ़ फॉर्मर जजेज डॉ. पदम कुमार जैन करेंगे ।
विशिष्ट अतिथि राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के रजिस्ट्रार व ज़िला न्यायाधीश श्री शैलेन्द्र व्यास , सेवानिवृत्त आई ए एस श्री श्री राम चौरडिया, दूरसंचार विभाग के निदेशक श्री फतेह सिंह, रावत एज्युकेशनल ग्रुप के चेयरमैन श्री बी. एस. रावत व निदेशक श्री नरेन्द्र सिंह रावत , नगर पालिका डेगाना के चेयरमेन श्री मदन लाल अटवाल, सरस्वती विद्यापीठ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की प्राचार्या व समाज सेविका श्रीमती स्नेहलता भारद्वाज, आस्थिका एन्टरटेनमेन्ट की संस्थापक निदेशक व गायिका श्रीमती अपर्णा वाजपेयी, गोयल विजय एण्ड कम्पनी के प्रोपराइटर सीए विजय गोयल होंगे । मंच संचालन दूरदर्शन समाचार वाचक व वॉयस ऑवर आर्टिस्ट श्री गौरव शर्मा करेंगे ।
साधारण सभा संस्था के प्रधान मुख्य सलाहकार व पूर्व ज़िला न्यायाधीश श्री उदय चन्द बारूपाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में संस्थापक अध्यक्ष डॉ. दौलत राम माल्या ने निर्माणाधीन समर्पण आश्रय केयर भवन के ग्राउण्ड फ़्लोर के लिए 4 लाख रूपये के चौक भेंट किये । और सभी से योगदान करने की अपील की ।
इस अवसर पर संस्था पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा दान महोत्सव कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया गया ।
संस्था द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए नियुक्त एज्युकेशनल एम्बेसेडर्स में आई. ए. एस. , न्यायविद , शिक्षाविद , चिकित्सक, उद्योगपति, अधिवक्ता , प्रशासनिक अधिकारी , समाजसेवी आदि सम्मलित है जो समाज व देश को बेहतर बनाने की इच्छाशक्ति रखते हैं ।
उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा इससे पूर्व गत 13 वर्षों में 572 निर्धन विद्यार्थियों को शिक्षा सहायता दी जा चुकी है ।
सादर प्रकाशनार्थ ।
भवदीय,
आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या
संस्थापक अध्यक्ष
समर्पण संस्था,जयपुर
मो.- 9414336431, 9929225353