Events (Samarpan Sanstha distributed sweater in government)



सरकारी स्कूल में समर्पण संस्था ने किया स्वेटर वितरण…

सरकारी स्कूलों में प्रवेश बढ़ाने के प्रयास अतिआवश्यक है ।          - डॉ. बी.एल.जाटावत 
     जयपुर, 03 दिसम्बर। मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा सीतापुरा इण्डिया गेट के पास, गूलर की ढाणी स्थित राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज सभी विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये गये। 
    स्वेटर वितरण कार्यक्रम की शुरुआत समर्पण प्रार्थना के साथ की गई जिसे संस्था के कोषाध्यक्ष श्री रामावतार नागरवाल ने उच्चारित करवाया।
    इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आई.ए.एस. डॉ.बी.एल जाटावत ने कहा कि “सरकारी स्कूलों में प्रवेश बढ़ाने के प्रयास अतिआवश्यक है ।क्योंकि सरकारी स्कूलों के अध्यापक पूरी तरह प्रशिक्षित होते हैं ।इसके लिए सरकार व गैर सरकारी संस्थानों को काम करने की आवश्यकता है। 
   संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. दौलत राम माल्या ने कहा कि “ कुछ भी बनने से पहले अच्छा इंसान बनने की प्राथमिकता बहुत जरूरी है ।बच्चे ही देश का भविष्य है। उन्हें सही ढांचे में डालने की जिम्मेदारी शिक्षकों की होती है । “
    कार्यक्रम में समर्पण संस्था के  मुख्य सलाहकार व पूर्व जिला न्यायधीश श्री उदय चन्द बारूपाल, वार्ड नंबर 95 के पार्षद श्री अमित सैनी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुखपुरिया सांगानेर की प्रधानाचार्य डॉ. सीमा पाराशर, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय रामसिंहपुरा सांगानेर के प्रधानाचार्य डॉ. भूदेव शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
  इस अवसर पर समर्पण संस्था के संरक्षक मनोज स्वरूप छीपा, मोहन मेहरा, शेखर चन्देल, त्रिलोक माल्या, धर्मराज बैरवा भी उपस्थित रहें।
  विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री आर.डी. शास्त्री ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।