Events (''Samarpan Samaj Gaurav 2021 Award & Dipawali)
दीपावली स्नेह मिलन समारोह में समर्पण संस्था ने देश भर से चयनित 61 विभूतियों को 13 श्रेणियों में दिया “समर्पण समाज गौरव2021 “ अवॉर्ड ।
उत्कृष्ट कार्यों से ही गतिमान होता है समाज ।
- श्री नीरज डांगी
जयपुर,13 नवंबर । मानवता और परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था ने प्रताप नगर सेक्टर 17 स्थत निर्मला ऑडिटोरियम मेंआयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह के दौरान देश भर से चयनित 61 विभूतियों को 13 श्रेणियों में “समर्पण समाज गौरव 2021 “ अवार्ड से नवाजा ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री नीरज डांगी ने कहा कि “ हमारा समाज उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों से हीगतिमान होता है । संस्था ने समाज में बेहतरीन कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया है ।”
उन्होंने कहा कि “ संस्था का शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में किया गया कार्य अनुकरणीय है । संस्था सेवा भाव से खामोशी के साथबहुत सुंदर कार्य कर रही है जो प्रशंसनीय है ।
समारोह में 13 श्रेणियों में दिए गए अवार्ड में मुख्य रूप से समाज सेवा के लिए “ मदर टेरेसा समर्पण समाज गौरव “ श्री के.सी. घुमरिया को, सामाजिक न्याय के लिए “ डॉ.बी आर अंबेडकर समर्पण समाज गौरव “ एडवोकेट श्री महावीर जिंदल को , शोध काआविष्कार के लिए “ डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम समर्पण समाज गौरव “ डॉ. संगीता आर्य को, शिक्षा के लिए “डॉ. राधाकृष्णन समर्पणसमाज गौरव “ डॉ. रजनी परमार को , चिकित्सा में “ डॉ. विधान चंद्र राय समर्पण समाज गौरव” पदमश्री डॉ. विजय कुमार शाह को, साहित्य में “ मुंशी प्रेमचंद समर्पण समाज गौरव “ मीनाक्षी कंवर राजपुरोहित को, खेलकूद में “मेजर ध्यानचंद समर्पण समाज गौरव “ बॉडीबिल्डर प्रिया सिंह को, आध्यात्म में “बाबा हरदेव सिंह समर्पण समाज गौरव “ श्रीमती जोगिंदर कौर को, पर्यावरण में “ सुंदर लालबहुगुणा समर्पण समाज गौरव “ समाज सेविका अंजलि गोयल को, कला एवं संस्कृति में “भूपेन हजारिका समर्पण समाज गौरव” श्रीगौरव शर्मा को, महिला सशक्तिकरण में “ रानी लक्ष्मीबाई समर्पण समाज गौरव “ डॉ. जगदीश प्रसाद को, पत्रकारिता में “ कुलदीपनैय्यर समर्पण समाज गरव” श्रीमती आशा पटेल को , उधमता में धीरूभाई अंबानी समर्पण समाज गौरव डॉ. सुनीता दामिनी को दियागया ।