Events (Education Ambassador Meeting)
समर्पण संस्था सदस्यों की मीटिंग आयोजित !
सातवां शिक्षा सहयोग व प्रथम राष्ट्रीय एज्युकेशनल एम्बेसडर अधिवेशन 6 जून 2021 को जयपुर में ...
समर्पण आश्रय केयर होम ( दादा -पोता आश्रय) के निर्माण को एक वर्ष में करने का लिया संकल्प...
एज्युकेशनल एम्बेसडर अभियान ब्रोसर व समर्पण आश्रय केयर होम प्रोजेक्ट रिपोर्ट का किया विमोचन...
जयपुर,25 मार्च । मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था सदस्यों की साधारण मीटिंग का आयोजन संस्था के श्रीकल्याण नगर , करतारपुरा ,जयपुर स्थित समर्पण वस्त्र बैंक परिसर में किया गया। मीटिंग का आयोजन संस्था के उपाध्यक्ष व सेवानिवृत्तआईएएस, जनाब शफी मोहम्मद कुरैशी की अध्यक्षता में किया गया।
मीटिंग का शुभारम्भ हमेशा की तरह समर्पण प्रार्थना के साथ हुआ जिसे श्री प्रकाश बैरवा ने उच्चारित करवाया।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि "जीवन के सफर को आनंदमयकरने के लिए अवचेतन मन में सकारात्मक विचारों का बीज रोपित करना होगा।" तत्पश्चात हम उस दिशा में अपने आप ही क्रियाशीलहो जायेंगे ।
डॉ. माल्या ने इस अवसर पर "मानव जीवन की उत्कृष्टता" विषयक एक पीपीटी प्रेजेंटेशन भी दिया। जिसमें जीवन को अर्थपूर्ण बनानेकी व्याख्या करते हुए बताया कि आत्मा का आनंद ही जीवन की उत्कृष्टता है ।
डॉ. माल्या ने समारोह के लिए सबसे पहले ₹ 21000 का चैक तथा समर्पण आश्रय केयर होम निर्माण के लिए ₹150000 का चैक भेंटकिया ।
मीटिंग में सातवें शिक्षा सहयोग व प्रथम एज्युकेशनल एम्बेसडर अधिवेशन की तैयारियों के लिए एक आयोजन समिति बनाई गईजिसका अध्यक्ष संस्था के मुख्य सलाहकार व पूर्व जिला न्यायाधीश श्री उदय चंद बारूपाल को नियुक्त किया गया।
इसी तरह संस्था के प्रस्तावित प्रोजेक्ट "समर्पण आश्रय केयर" भवन (दादा - पोता आश्रय) के निर्माण को एक साल में पूरा करने कासंकल्प लेते हुए एक निर्माण समिति बनाई गई जिसकावअध्यक्ष, संस्था के उपाध्यक्ष व पूर्व आईएएस जनाब शफी मोहम्मद कुरैशी कोनियुक्त किया गया।
मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 6 जून को प्रताप नगर सेक्टर 17 स्थित रावत पब्लिक स्कूल के "निर्मलाऑडिटोरियम" में सातवें शिक्षा सहयोग व प्रथम राष्ट्रीय एज्युकेशनल एम्बेसडर अधिवेशन का भव्य आयोजन किया जायेगा।
सभी सदस्यों को 15 अप्रैल तक कम से कम एक एज्युकेशनल एम्बेसडर बनाने की ज़िम्मेदारी दी गई है ।
समारोह में सभी एजुकेशनल एंबेसेडर के साथ "समर्पण आदर्श विद्यार्थी" व उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जायेगा।
इस समारोह में ₹11000 का योगदान देने वाले सदस्य को गोल्ड स्पॉन्सर वह ₹21000 का योगदान देने वाले सदस्य को डायमंडस्पॉन्सर का नाम दिया जायेगा। सभी गोल्ड व डायमंड स्पॉन्सर को अतिथि सूची में शामिल कर पूरा मान सम्मान दिया जायेगा।
इसी तरह समर्पण आश्रय केयर होम में दान का भी न्यूनतम दायरा बनाया गया जिसमें मुख्य संरक्षक से ₹100000 , संरक्षक सदस्य सेन्यूनतम ₹51000, विशिष्ट सदस्य से न्यूनतम ₹21000, सम्माननीय सदस्य से न्यूनतम ₹11000 तथा अन्य अपंजीकृत दानदाताओं सेन्यूनतम ₹5000 का दान लिया जायेगा ।अधिकतम दान की कोई सीमा नही है।
इस अवसर पर एज्युकेशनल एम्बेसडर अभियान ब्रोसर व समर्पण आश्रय केयर होम प्रोजेक्ट रिपोर्ट का विमोचन भी संस्थापदाधिकारियों द्वारा किया गया ।
संस्था के मुख्य संरक्षक सेवानिवृत्त कर्नल श्री एस.एस. शेखावत ने कहा कि “समर्पण आश्रय केयर होम के लिए सभी दिल खोलकरदान दे ।” श्री शेखावत जी ने अपनी ओर से 5 लाख रूपये की घोषणा करते हुए प्रथम किस्त में एक लाख का चैक संस्था अध्यक्ष को भेंटकिया ।
संस्था के मुख्य सलाहकार व सेवानिवृत्त ज़िला न्यायाधीश श्री उदय चन्द बारूपाल ने कहा कि समारोह को बेहतर करने के लिएनियमित प्रयास करेंगे ।श्री बारूपाल न