Events (Corona Epidemic Disaster Relief 10th Phase 08-04-2)
समर्पण संस्था द्वारा दस चरणों में 351 जरूरतमंद परिवारों को राशन के किट वितरित ।
जयपुर, 8 अप्रेल। समर्पण संस्था द्वारा लॉकडाउन के दौरान अब तक दस चरणों में कुल 351 जरूरतमंद परिवारो को राशन के किट वितरित किये जा चुके है । आज दसवें चरण में सीपेट कन्स्ट्रक्शन साइट सीतापुरा व प्रताप नगर में 50 जरूरतमंद परिवार चिन्हित कर उन्हें राशन के किट वितरित किये गये।
लॉकडाउन मे कोई भूखा नही रहे इसे ध्यान मे रखते हुए संस्था द्वारा ‘लोकोपकार’ अभियान चलाया गया है जिसमें नियमित रूप से जरूरतमंदो को राशन के किट वितरित किये जा रहे है । लॉकडाउन की शुरूआत में 321 भोजन के पैकेट भी संस्था द्वारा जरूरतमंदो को बाँटे गये ।
राशन किट में 5 किलो आटा ,1 किलो चावल, आधा किलो दाल, आधा लीटर तेल , 1 साबुन , नमक, 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हल्दी आदि पैक किये गये है ।
इस अवसर पर समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या के साथ संस्था के एजुकेशनल एम्बेसेडर व उम्मीद संस्था के अध्यक्ष श्री राज कुमार भारद्वाज , संस्था के कोषाध्यक्ष श्री राम अवतार नागरवाल , प्रवक्ता श्री राम लाल ‘रोशन’ भी उपस्थित रहे।
जरूरतमंद परिवार चिन्हित कर सूची बनाने में स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता श्री सुनील बैरवा का सहयोग रहा ।