समर्पण संस्था द्वारा
वर्ष 2020 के कार्यक्रमों का
तिथिवार कैलेण्डर जारी ।
एजुकेशनल एम्बेसेडर
होंगे निर्धन विद्यार्थियों के शिक्षा सहयोगी ।
जयपुर 2 जनवरी । वर्ष 2020 में समर्पण संस्था द्वारा कुल 8 कार्यक्रम मानव हितार्थ आयोजित किये
जायेंगे । कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण व तारीखें आज संस्था की आम बैठक में
निर्धारित की गई जिसकी अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक श्री द्वारका प्रसाद
बुनकर ने की ।
मीटिंग में संस्था के संस्थापक
अध्यक्ष डॉ. दौलत राम माल्या ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2020 में नये उमंग व उत्साह के साथ गत वर्षों से बेहतर करने का प्रयास
किया जायेगा । उन्होंने वर्ष 2020
के कुल 8 कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण देते हुए बताया कि संस्था का पहला
आगामी कार्यक्रम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह व विचार
गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा । विचार गोष्ठी का विषय "शिक्षा, स्वास्थ्य व मानव अधिकार" रखा जाएगा ।
इसी तरह वर्ष का दूसरा कार्यक्रम
रविवार 2 फरवरी को जयपुर मैराथन में हर वर्ष की
भाँति संस्था सदस्यों का सामाजिक जागरूकता संदेशों के साथ प्रदर्शन रहेगा ।
इसी तरह वर्ष का तीसरा कार्यक्रम 1 मार्च को संस्था का दसवां रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा ।
चतुर्थ कार्यक्रम प्रथम एजुकेशनल एम्बेसेडर अधिवेशन 5 अप्रैल का होगा जिसमें एक निर्धन बच्चे के शिक्षा सहयोगी एजुकेशनल
एम्बेसेडर व सहयोग प्राप्त करने वाले 'समर्पण आदर्श विद्यार्थी' भाग लेंगे । अधिवेशन में विद्यार्थियों व एजुकेशनल एम्बेसेडर का
आपस में परिचय करवाया जाएगा ।
वर्ष का 5वां कार्यक्रम 28
जून को " 7वां शिक्षा सहयोग व समर्पण समाज गौरव सम्मान समारोह" आयोजित
किया जाएगा । जिसमें चयनित निर्धन विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार फीस, किताबें,स्टेशनरी व यूनिफॉर्म आदि वितरित की जाएगी । साथ समाज में उत्कृष्ट
कार्य करने वाली हस्तियों को " समर्पण समाज गौरव 2020" से सम्मानित किया जायेगा ।
वर्ष का 6वां कार्यक्रम 15
अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह व पौधरोपण
का कार्यक्रम किया जायेगा उसके बाद सातवां कार्यक्रम 22 नवंबर को दीपावली स्नेह मिलन,वार्षिक अधिवेशन व जनरल बॉडी मीटिंग
आयोजित की जाएगी ।
वर्ष 2020 का अन्तिम 8वां कार्यक्रम 13
दिसम्बर को समर्पण वस्त्र बैंक से
वस्त्र वितरण, निःशुल्क नेत्र जांच व लेंस
प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जायेगा ।
श्री माल्या ने कहा कि अभी एजुकेशनल
एम्बेसेडर नियुक्त करने का अभियान जारी है । अप्रैल माह तक कुल 40 से 50 एजुकेशनल एम्बेसेडर नियुक्त करने का
लक्ष्य रखा गया है । संस्था के सभी सदस्यों को इसके लिए निरंतर प्रयास करने होंगे
। समाज में सेवाभावी लोग बहुत है संस्था उन्हें सेवा का प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाएगी
। एजुकेशनल एम्बेसेडर से संस्था में किसी प्रकार का दान नहीं लिया जायेगा । ये
सीधे जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता निरंतर करते रहेंगे जिसका रिकॉर्ड संस्था कार्यालय
में उपलब्ध रहेगा ।
मीटिंग में संस्था के मुख्य सलाहकार व
पूर्व जिला न्यायाधीश श्री उदयचंद बारूपाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वामी बाबा भारत,संरक्षक श्री सी. एल. वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
मीटिंग में संस्था के कार्यक्रमों के
वार्षिक कैलेंडर का विमोचन संस्था पदाधिकारियों द्वारा किया गया । मीटिंग में
उपाध्यक्ष श्री मदनलाल वर्मा,
प्रवक्ता श्री रामलाल"रोशन", संयुक्त सचिव श्री बनवारी लाल मेहरड़ा व श्रीमती सिमरन चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य श्री संजीत कुशवाह सहित अनेक सदस्यों ने
प्रमुखता से भाग लिया ।
सादर प्रकाशनार्थ :-
भवदीय,
(रामलाल"रोशन" )
प्रवक्ता
समर्पण संस्था,
जयपुर