जरूरतमंदों के लिए सार्थक हो रहा है “समर्पण वस्त्र बैंक” !
बाल श्रम से मुक्त बच्चों को बांटे
कपड़े ।
जयपुर, 27 फरवरी । समर्पण संस्था द्वारा स्थापित वस्त्र बैंक से आज गोपाल नगर
अजमेर रोड स्थित सत्य बाल आश्रम में बाल मजदूरी से मुक्त कराए गए कुल 32 बच्चों को कपड़े वितरित किये गये ।बिहार से आये यह बच्चे
चूड़ी कारखानों से मुक्त करवाए गये हैं ।
इस वस्त्र वितरण के अवसर पर संस्था के
संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट दौलत राम माल्या संयुक्त सचिव श्रीमती इंदिरा चौधरी
सत्यपाल आश्रम की कोऑर्डिनेटर मोनिका अग्रवाल, समर्पण वस्त्र बैंक प्रबंधक श्री सुनील सोनी , कार्यालय प्रबंधक श्री त्रिलोक माल्या उपस्थित रहे।
श्री माल्या ने बाल श्रम से मुक्त
किये गये बच्चों से उनके परिवार व घर के बारे में खुलकर वार्तालाप करके पढ़ाई के
लिए प्रेरित किया ।
सादर प्रकाशनार्थ ।