List of Samaj Gaurav in 2024



श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल  (मुख्य संरक्षक  परमार्थ एवम् आध्यात्मिक  समिति )
S.No: 1

श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल (मुख्य संरक्षक परमार्थ एवम् आध्यात्मिक समिति )

Mobile: 9887077737, 8239109480
Address: 83, देवी नगर, न्यु सांगानेर रोड, जयपुर ( राज) 302019
Category: आप जयपुर के वरिष्ठ समाजसेवी है आप अनेक संस्थाओं से जुड़कर निरन्तर जन कल्याणकारी सेवा कार्यों में समर्पित रहते है। आपके गुरुदेव श्री श्री 1008 श्री रामजी बाबा कोकिल जी महाराज श्री धाम वृन्दावन द्वारा ऐसी प्रेरणा प्रदान की गई कि प्राणी मात्र का कल्याण ही जीवन का एकमात्र उद्देश्य बन गया। आपने नर सेवा नारायण सेवा के भाव को चरितार्थ करते हुए वर्ष 2009 में परमार्थ एवम् आध्यात्मिक समिति रूपी एक छोटे से पौधे की स्थापना की। जिसका मुख्य उद्देश्य भूखे को भोजन कराना था। वर्तमान में संस्था द्वारा प्रतिदिन जयपुर के प्रमुख अस्पतालों में भर्ती लगभग 700 मरीजों एवम् उनके परिजनों के लिए प्रातःकालीन अल्पाहार की व्यवस्था की जाती है। साथ ही लगभग 1500 व्यक्तियों को भोजन कराया जाता है। पक्षियों के लिए एक बोरी मक्का, ज्वार, भुने चने बिखरे जाते है। गायों को हरी घास उपलब्ध करवाई जाती है। जरूरतमंद परिवारों के बच्चों की पढ़ाई हेतु सहायता की जाती है। निर्धन बच्चियों का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाता है। आपके नेतृत्व में समिति द्वारा निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सालय का संचालन भी किया जा रहा है। आप जयपुर की अनेक सामाजिक संस्थाओं में मुख्य संरक्षक, अध्यक्ष व सदस्य के रूप में जुड़े हुए हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में समर्पित कार्य करने पर संस्था “मदर टेरेसा समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करती है।
डॉ. अनिल खंडेलवाल ( मुख्य संयोजक,  शेपिंग फ़्यूचर )
S.No: 2

डॉ. अनिल खंडेलवाल ( मुख्य संयोजक, शेपिंग फ़्यूचर )

Mobile: 9829053097, 9829555097
Address: डी-9/96, चित्रकूट, जयपुर, राजस्थान
Category: आप पेशे से एक सीनियर चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। आपने जनवरी 2022 में उच्च शिक्षा में अध्यनरत आर्थिक रूप से पिछड़े जरूरतमंद विद्यार्थीयों की मदद के लिए शेपिंग फ़्यूचर नाम से एक संस्था की शुरुआत की। संस्था का उद्देश्य है कि कोई भी ऐसा होनहार व निर्धन छात्र धन के अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित ना रह पाये। संस्था ने एक ऐसी अनूठी पहल की है जिसमें इसका कोई बैंक अकाउंट नहीं है और ना ही कोई इसमें पदाधिकारी है। धन और पद से दूर यह संस्था पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। शेपिंग फ़्यूचर से अब तक 300 से अधिक दानदाता और 80 से अधिक प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार, बैंक अधिकारी, डॉक्टर्स एंड प्रोफेशनल्स जुड़ चुके हैं। यह संस्था दानदाताओं से एक राशि दान का वचन लेती है और सही छात्र आने पर उचित दानदाता को उसका हाथ पकड़ा देती है। शेपिंग फ़्यूचर देश के सभी जाति व समाज के बच्चों की सहायता करती है। इन ढाई वर्षों में संस्था ने ₹10.25 करोड़ की राशि की व्यवस्था कर ली है। और देश की प्रीमियर संस्थाओं में 362 छात्र छात्राओं की आर्थिक रूप से मदद की है। इस अवधि में संस्था की सहायता से 9 बच्चे अपनी शिक्षा पूरी कर चुके है। जिनमें 2 सीए, 2 चिकित्सक व शेष इंजीनियर बन चुके। इन बच्चों की इस समय वार्षिक आय ₹ 9.00लाख से ₹23.00 लाख के बीच है। इन बच्चों में 66 बच्चे वे हैं जिनके या तो पिता नहीं हैं या माता पिता का तलाक़ हो चुका है। शेपिंग फ़्यूचर से छत्प् भी जुड़े हैं जो कि यूएस, यूके, दुबई, ओमान में निवास करते हैं ।आपके प्रयासों से संस्था द्वारा अब तक 128 इंजीनियरिंग, 80 मेडिकल, 80 सीए और शेष अन्य विषयों से पढ़ रहे बच्चों की मदद की है । शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर संस्था आपको “डॉ राधाकृष्णन समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करती है।
डॉ. सविता गोस्वामी ( सचिव, मंथन फाउंडेशन चौरिटेबल ट्रस्ट, )
S.No: 3

डॉ. सविता गोस्वामी ( सचिव, मंथन फाउंडेशन चौरिटेबल ट्रस्ट, )

Mobile: 9351826138
Address: गोस्वामी सदन, आईसीआईसीआई बैंक के पास, वार्ड न० 9, बहरोड़, जिला कोटपुतली - बहरोड़ (राज०) 301701
Category: आप मंथन फाउंडेशन चौरिटेबल ट्रस्ट की सचिव है। आप पेशे से होम्योपैथी चिकित्सक हैं और आपके पति डॉ० पीयूष गोस्वामी फ़िज़ियोथेरपिस्ट हैं। गोस्वामी दंपत्ति ने मंथन दिव्यांग रिहैबिलिटेशन सेंटर की शुरुआत कर दिव्यांग सशक्तिकरण के क्षेत्र में अपना कदम रखा है। सेंटर पर दिव्यांग बच्चों को प्रोफेशनल्स द्वारा विभिन्न थेरेपी निःशुल्क प्रदान की जाती है। इससे सेरिब्रल पाल्सी, ऑटिज्म, मूक बधिर आदि दिव्यांगता वाले 200 से अधिक बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं। थेरेपी से दिव्यांग बच्चों में होने वाले सकारात्मक परिवर्तन की प्रेरणा को देखते हुए आपने दिव्यांग सेवा को ही जीवन का ध्येय बना लिया है। आप दिव्यांग बच्चों के लिए निःशुल्क विद्यालय, अधिक दिव्यांगता से ग्रसित बच्चों के लिए सीबीआर सेंटर, व्यावसायिक प्रशिक्षण सेंटर संचालित कर रही है। जिसमें वर्तमान में 50 से भी अधिक बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। विभिन्न कैंपेन के ज़रिए संस्था द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सहायक उपकरण वितरण, जागरूकता कार्यशाला आदि के आयोजन भी किये जाते है। दिव्यांग सेवा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए आप को राष्ट्र स्तर, राज्य स्तर एवं ज़िला स्तर पर 17 बार सम्मानित किया जा चुका है। आपकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए संस्था “डॉ. अम्बेडकर समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
श्रीमती रेखा चावला ( सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, महिला चिकित्सालय )
S.No: 4

श्रीमती रेखा चावला ( सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, महिला चिकित्सालय )

Mobile: 9414338122
Address: एस-77, महेश नगर शॉपिंग सेंटर, 80 फीट रोड, महेश नगर, जयपुर, राजस्थान 302015
Category: आप पीड़ितों की सेवा को जीवन का ध्येय बनाकर अपनी नर्सिंग सेवा में समर्पित होकर सेवा कर रही है। आप महिला चिकित्सालय जयपुर में वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी के पद कार्यरत है। आप अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद प्रसुताओं के लिए अपने खर्चे से फल व वस्त्र आदि उपलब्ध करवाती रहती है। आप अनेक सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़कर मानव सेवा में जुटी हुई है। आपका चिकित्सालय एक कोरोना डेडिकेटिड हॉस्पिटल था इस दौरान आपने स्वयं व परिवार की परवाह किए बिना निरन्तर मरीज़ों की सेवा में समर्पित रही। आप हॉस्पिटल के अलावा व्यक्तिगत रूप से भी प्रसूताओं को नवजात शिशु के टीके व देखभाल के लिए जानकारी देती रहती है। माताओं और कन्याओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलवाने में पूरी मदद करती है। आपके सेवा कार्यों के लिए आपको अनेक सामाजिक संस्थाये सम्मानित कर चुकी है। आप राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य स्तर पर दो बार एवं मेडिकल कॉलेज स्तर पर दो बार दक्षता प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित हो चुकी हैं। हाल ही 15 अगस्त 2024 को आपको बेस्ट मैनेजमेंट मैं प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे पर आपको “नर्सिंग के सबसे बड़े सम्मान फ्लोरेंस नाइटीगल “ अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। चिकित्सा सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए संस्था आपको “डॉ. विधान चन्द्र राय समर्पण समाज गौरव 2024” अवार्ड से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
श्री पीयूष कुमार गोयल  ( दादरी, गौतम बुध नगर,उत्तर प्रदेश )
S.No: 5

श्री पीयूष कुमार गोयल ( दादरी, गौतम बुध नगर,उत्तर प्रदेश )

Mobile: 9654271007
Address: आदर्श नगर, नियर अंशु पब्लिक स्कूल, दादरी गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश-२०३२०७
Category: आपने 17 पुस्तकें हाथ से लिख अपने देश का नाम विश्व में ऊँचा किया हैं। आपने शायद पहले कभी नहीं सुना हो, कोई व्यक्ति सुई से, कार्बन पेपर से, मेहंदी कोन से, फ्लूइड पेन से, फैब्रिक कोन लाइनर से, और आयरन नेल से पुस्तकें लिख सकता हैं। जी हाँ आपने सही सुना, और पीयूष गोयल की तीन पुस्तकें वृंदावन में “वृंदावन शोध संस्थान” में रखी गई हैं जो इस तरह लिखी गई है। सुई से लिखी पुस्तक ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हैं। आपके नाम दो लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स भी हैं। आपके इस काम को कई संस्थानों द्वारा सम्मानित भी किया हैं। आपके तीन पेपर रिसर्च जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। आप मोटिवेशनल स्पीकर भी है क़रीब 3000 छात्र छात्राओं को अपने मोटिवेशन से मोटीवेट कर चुके हैं और कर रहें हैं। आजकल आप 18 वीं पुस्तक रंगीन पेन्सिल से दर्पण छवि में हाथ से लिख रहें हैं। साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये संस्था आपको “मुंशी प्रेम चन्द समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
डॉ. अनिल धवन( प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, स्कूल ऑफ़ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज़, आनन्द इंटरनेशनल कॉले
S.No: 6

डॉ. अनिल धवन( प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, स्कूल ऑफ़ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज़, आनन्द इंटरनेशनल कॉले

Mobile: 9829276707
Address: 3 ट 28, जवाहर नगर, जयपुर, राजस्थान
Category: आप आनंद इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में स्कूल ऑफ़ बेसिक एंड आप्लाइड साइंसेज़ में विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। आप ने भौतिक शास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। और मैटेरियल्स साइंस के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आप को यंग साइंटिस्ट स्कीम के तहत भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई, भारत सरकार से 25 लाख रुपये का शोध परियोजना अनुदान प्राप्त हुआ है। आपने विशेष प्रकार के पदार्थ का आविष्कार किया है जिसका उपयोग न्यूक्लियर रिएक्टर की एप्लीकेशन में किया जाता है। डॉ. धवन ने कई शोध पत्र इंटरनेशनल जर्नल्स में प्रकाशित किए हैं। विद्यार्थीयों को एमएनआईटी के साथ जॉइंट सुपरविजन में पीएचडी करवाई है ।आपने टेक्सास स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएस के डैम्ब् सेमिनार फोरम में व्याख्यान दिया है। आप को दूरदर्शन केंद्र जयपुर और इंडिया टीवी राजस्थान में विशेषज्ञ के रूप में कई बार आमंत्रित किया है। हाल ही में आपको बीजिंग में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में इन्वाइटेड स्पीकर के रूप में भी आमंत्रित किया गया। शिक्षण और अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर संस्था आपको “डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करती है।
सुश्री विनीता श्रीमाल जैन ( राष्ट्रीय पैरा एथलीट )
S.No: 7

सुश्री विनीता श्रीमाल जैन ( राष्ट्रीय पैरा एथलीट )

Mobile: 9351535835
Address: 718, सिन्धी कॉलोनी, शान्ति पथ, जवाहर नगर, जयपुर - 302004
Category: ‘‘हादसों की ज़द पे हैं तो मुस्कुराना छोड़ दें, ज़लज़लों के ख़ौफ़ से क्या घर बनाना छोड़ दें।‘‘ वसीम बरेलवी साहब का ये ख़ूबसूरत शेर जैसे लगता है लिखा ही गया हो विनीता श्रीमाल जैन के किरदार के लिए। आप एक पैरा एथलीट हैं, 80 से अधिक लोकोमोटर विकलांगता के बावजूद खेल जगत में अद्वितीय सफलता प्राप्त की है। आपने 12वीं राज्य स्तरीय सीनियर पैरा एथलेटिक्स चौंपियनशिप 2022-23 में डिस्कस थ्रो और जैवलिन थ्रो में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इसी तरह 11वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चौंपियनशिप 2022 में भी व जैवलिन थ्रो में स्वर्ण और डिस्कस थ्रो में रजत पदक अपने नाम किए। आपने राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। 16वीं नेशनल व्हीलचेयर फेंसिंग चौंपियनशिप 2024 और प्रथम पैरा टेबल टेनिस राष्ट्रीय रैंकिंग चौंपियनशिप 2023-24 में मुख्य रूप से भागीदारी रही। आपको श्सम्मान नारीत्व काश् और सृष्टि द वुमेन क्लब द्वारा भी सम्मानित किया गया है। यह वाक्य आप पर खरा उतरता है कि “सफलता के लिये साधन से ज़्यादा साधना महत्वपूर्ण है।” खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संस्था आपको “मेजर ध्यानचंद समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
श्री सुनील बाली ( क्षेत्रीय प्रभारी, संत निरंकारी मिशन )
S.No: 8

श्री सुनील बाली ( क्षेत्रीय प्रभारी, संत निरंकारी मिशन )

Mobile: 9352150100, 7850855860
Address: L-139, वृंदा गार्डन, फ़ेज़-3, JNU के पास, खो नागोरियन, जयपुर - 302017
Category: आप अन्तराष्ट्रीय संत निरंकारी मिशन के क्षेत्रीय प्रभारी है। संत निरंकारी मिशन प्रेम, शान्ति, मिलवर्तन व भाईचारे का मिशन है। मिशन की मान्यता है कि सृष्टि का सृजनकर्ता परमात्मा निराकार है जो सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में समाया है। निराकार परमात्मा के ज्ञान के बाद इन्सान का जीवन सहज, सरल व आनन्दमय बन जाता है। आपने अपना जीवन मिशन के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित किया हुआ है। आप मिशन की प्रणेता सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की शिक्षाओं को राजस्थान के प्रत्येक गाँव तक पहुँचाने का कार्य कर रहे है। आपके प्रभार जोन 20 बी जयपुर में मिशन की 32 ब्रांचों के हजारों अनुयायी जुड़े है। आपके इन प्रयासों से आज हज़ारों परिवार अंधविश्वास से मुक्त आनन्दमय जीवन जी रहे है। आप संत निरंकारी चौरिटेबल फाउंडेशन के माध्यम से सामाजिक सरोकारों में भी अपनी भूमिका निभाते हैं। मिशन से जुड़े सेवादार नियमित रेलवे प्लेटफ़ार्म व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर सफ़ाई करते है। मिशन की शाखाओं पर रक्तदान शिविर लगाकर सैकड़ों यूनिट रक्त एकत्रित कर ब्लड बैंकों के माध्यम से ज़रूरतमंदों तक पहुंचाते है। आध्यात्म व सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए संस्था आपको “बाबा हरदेव सिंह समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
डॉ. दीनदयाल जाखड़ ( संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक, टीम वंदे मातरम )
S.No: 9

डॉ. दीनदयाल जाखड़ ( संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक, टीम वंदे मातरम )

Mobile: 9521513271, 9829333271
Address: बंगला नंबर - 2, श्री रामपुरा कॉलोनी, सिविल लाइन, जयपुर -302016
Category: आप टीम वंदे मातरम् के राष्ट्रीय संयोजक और संस्थापक है। आपने 1994 से 2004 तक नशा मुक्ति के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जिसके कारण तत्कालीन सरकार को रोड़वेज बसों से नशे से जुड़े विज्ञापनों को हटाना पडा। इस अभियान के कारण आपको 15 अगस्त 2003 को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। जल पुनर्भरण के लिए आपकी प्रेरणा से किशनगढ-रेनवाल स्थित श्री गोपाल गौशाला में बावड़ी का निमार्ण करवाया गया है जो आस-पास के लोगों के लिए अमृतरूपी सिद्ध हुई है। वर्ष 2014 में आपने द्वारा टीम वंदे मातरम् द प्राइड ऑफ नेशन अभियान की शुरूआत की गई। टीम वंदे मातरम् के साथ हरित राजस्थान अभियान की शुरूआत कर बिना किसी सरकारी मदद के अपने निजी खर्चे से क्षेत्र में लगभग 3 लाख से अधिक पौधे लगाये और पर्यावरण संरक्षण को एक नई धार दी। आपने नदी से नदी जोड़ो अभियान के तहत जोबनेर स्थित कालख बांध में यमुना नदी का पानी लाने के लिए जमदग्नि नदी से बांडी नदी के किनारे -किनारे 85 कि.मी लम्बी पदयात्रा निकाली। लगभग 40000 किसान एवं आमजन लोगों की सभा में आपने कालख बांध में यमुना का पानी आने तक नंगे पैर रहने का संकल्प लिया। आपके नेतृत्व में कालख बांध पर आयोजित दीपदान महोत्सव में हजारों लोगो द्वारा सवा लाख दीपक जलाये गये। जिसके परिणामस्वरूप इस मानसून 12 वर्षाे से जलविहीन कालख बांध में 4 फीट पानी आया है। आपके आंदोलन के कारण ही कालख बांध को “पार्वती - कालीसिंध - चम्बल- ईस्टर्न राजस्थान कैनाल लिंक “ परियोजना में शामिल किया गया है। पर्यावरण एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर संस्था आपको “सुन्दर लाल बहुगुणा समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
श्री राम स्वरूप शर्मा ( तारकशी कलाकार )
S.No: 10

श्री राम स्वरूप शर्मा ( तारकशी कलाकार )

Mobile: 9783110189, 9588992148
Address: गोपालपुरा, त्रिवेणी नगर चौराहा, गोपालपुरा बायपास, जयपुर - 302018
Category: आपने सन 1968 से 1972 तक सवाई रामसिंह शिल्पकला मंदिर से तारकशीकला की ट्रेनिंग ली और स्वतंत्र रूप से कार्य करना शुरू किया। आपने तारकशी कला का प्रचार-प्रसार देश व विदेश में किया है। तारकशी कला के प्रचार -प्रसार के लिए भारत सरकार ने आपको जर्मनी, साउथ अफ्रीका ,बर्मिंघम, लंदन , साउथ अमेरिका आदि स्थानों पर भेजा है। इसी तरह भारत में तारकशी कला का प्रचार- प्रसार बैंगलोर,हैदराबाद, पटना, जोधपुर, सीकर, ग्वालियर, सुराजकुंड, दिल्ली, मुंबई,हैदराबाद, नागपुर आदि शहरों में किया है। आपने इस कला को बढ़ाने के लिए 500 से अधिक विद्यार्थीयों को ट्रेनिंग दी है। इसके अलावा डिजाइनिंग कॉलेज में सेमिनार भी किया है । आपको तारकशी कला में उत्कृष्ट कार्याे के लिए राजस्थान सरकार व भारत सरकार ने अनेक पुरस्कारों से नवाज़ा है। कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए संस्था आपको “भूपेन हज़ारिका समर्पण समाज गौरव 2024” अवार्ड से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
श्रीमती सिद्धि जौहरी  ( मिसेज़ इंडिया )
S.No: 11

श्रीमती सिद्धि जौहरी ( मिसेज़ इंडिया )

Mobile: 7742944551, 7023043164
Address: 41-।/2, PWB कॉलोनी, जोधपुर, राजस्थान - 342001
Category: आप मूलरूप से चूरु और नेपाल में पली बढ़ी है। जोधपुर राजस्थान की बहु मिसेज इंडिया इंटरनेशनल व मिसेज गैलेक्सी क्वीन इंडिया विजेता रही है। फेस ऑफ इंडिया 2023 सिद्धि जौहरी महिला सशक्तिकरण की राष्ट्रीय ब्रांड ऐम्बेसडर भी है। आप अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की ब्रांड एम्बेसेडर है। आप बहुआयामी, बहुप्रतिभाशाली, सिलेब्रिटी युवा आइकन, सामाजिक सेवा में अग्रसर और सुन्दरता का एक दुर्लभ संयोजन है। वर्तमान में आप संयुक्त राष्ट्र द्वारा बताए गए सतत विकास लक्ष्यों के तहत महिला सशक्तिकरण की राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्यरत हैं। पेशेवर रूप से आप क्लिनिकल बायोकेमिस्ट (गोल्ड मेडलिस्ट) हैं। आप नर्सिंग स्टूडेंट्स की फ़ैकल्टी भी रही हैं। आप राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। आप महिला सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण हैं। अब तक पूरे भारत और विदेशों में सेलिब्रिटी अतिथि, मुख्य अतिथि, जूरी के रूप में अनेक कार्यक्रमों में शिरकत कर चुकी हैं। आपने अपने परिवार, समाज, देश को गौरवान्वित किया है। आपकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए संस्था आपको “रानी लक्ष्मी बाई समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
श्री अरुण कुमार  ( वरिष्ठ समाचार संपादक राजस्थान पत्रिका )
S.No: 12

श्री अरुण कुमार ( वरिष्ठ समाचार संपादक राजस्थान पत्रिका )

Mobile: 7770950333, 9057531771
Address: एफ 1005, आशादीप वेदांता अपार्टमेंट, जगतपुरा, जयपुर -302015 (राजस्थान)
Category: आप वर्तमान में राजस्थान पत्रिका जयपुर में वरिष्ठ समाचार सम्पादक हैं। और राजस्थान के राज्य क्वार्डिनेटर का दायित्व भी संभाल रहे हैं। इससे पूर्व आप राजस्थान पत्रिका जयपुर में ही बतौर सम्पादकीय प्रभारी कार्य कर चुके हैं। आपने राजस्थान पत्रिका के अहमदाबाद, सूरत, कोलकाता, बेंगलूरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई जैसे राष्ट्रीय संस्करणों के राज्य संपादक भी रहे है। आपने अमर उजाला (आगरा), दैनिक जागरण (कानपुर) और हिंदुस्तान (आगरा) में भी बतौर फ्रंट पेज इंचार्ज कार्य किया है। आपकी राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों पर आ6 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं जो कई विश्वविद्यालयों के स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में शामिल हैं। अंतर्राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों पर आपके आलेख काफी चर्चित रहते हैं। आप दो बार लाडली मीडिया अवॉर्ड, दो बार वर्ल्ड प्रेस जर्नलिज्म अवॉर्ड, कुलिश अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। राजस्थान पत्रिका समेत विभिन्न समाचार पत्रों में करीब 150 से अधिक फ्रंट पेज स्टोरी और सम्पादकीय आलेख भी प्रकाशित हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर संस्था आपको “कुलदीप नैयर समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
श्रीमती ऋषिता भार्गव  ( प्रबन्ध निदेशक,SMART N SHINY SALON PROFESSIONALS  )
S.No: 13

श्रीमती ऋषिता भार्गव ( प्रबन्ध निदेशक,SMART N SHINY SALON PROFESSIONALS )

Mobile: 9352603240, 9119176079
Address: 6 ए 401, स्टार अपार्टमेंट, एसबीआई बैंक के पास चित्रकूट, वैशाली नगर, जयपुर - 302021
Category: आप स्मार्ट एन शाइनी सलोन प्रोफेशनलस की प्रबन्ध निदेशक है। आपके प्रतिष्ठान की वैशाली नगर में तीन शाखाएँ चल रही है। आप बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट है जो पिछले 21 साल से इस कार्य को कर रही है। आप महिलाओं को रोजगार देने के साथ-साथ उनको काम की बारीकियां भी सिखाती हैं। आपके द्वारा एक्ट्रेस भाग्यश्री, सारा अली खान, अनिरुद्ध देवे,अमन वर्मा, नेहा धूपिया, नेहा श्री और बहुत सारे सेलिब्रिटीज का मेकअप किया जा चुका है। हाल ही में आपने बॉलीवुड कलाकार परेश रावल का भी मेकअप किया है। आप पिछले 10 साल से त्थ्थ् राजस्थान फिल्म फेस्टिवल से मेकअप स्पॉन्सर के रूप मे जुड़ी हुई है। जो प्रेरणादायक है और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है। बिज़नेस के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए संस्था आपको “धीरूभाई अम्बानी समर्पण समाज गौरव 2024” अवार्ड से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
श्री अरविंद सिंह सजवान ( निदेशक, फिटयोग )
S.No: 14

श्री अरविंद सिंह सजवान ( निदेशक, फिटयोग )

Mobile: 9783666679
Address: 210 स्वामी विहार, निर्माण नगर, जयपुर
Category: आप फिटयोग के संस्थापक,एक प्रेरणादायक फिटनेस ट्रेनर और योग गुरु हैं, जो लोगों को स्वस्थ, सक्षम और दीर्घायु जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं। आपने जयपुर में फिटयोग की स्थापना की है। जिसका उद्देश्य शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को संतुलित करके समाज को फिट और सक्रिय बनाना है। आपका का मानना है कि योग और सही खानपान के माध्यम से जीवन की गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है। आप फिट इंडिया और फिट जयपुर के विजन को साकार करने के लिए कार्यरत हैं। योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए संस्था आपको ‘‘महर्षि पतजंलि समर्पण समाज गौरव 2024’’ अवार्ड से सम्मानित कर रही है। संस्था आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।
श्री ज्योति कुमार माहेश्वरी  ( वरिष्ठ समाजसेवी व चेयरमैन, इस्कॉन मंदिर )
S.No: 15

श्री ज्योति कुमार माहेश्वरी ( वरिष्ठ समाजसेवी व चेयरमैन, इस्कॉन मंदिर )

Mobile: 0000000000
Address: ’’शिल्पम’’, 20ए, सारती नगर, जनपथ, श्याम नगर, जयपुर - 302019
Category: आप जयपुर के सफल उद्योगपति व वरिष्ठ समाजसेवी और दानवीर है। आपका प्रेरणादायी जीवन “पे बैक टू सोसायटी“ का अनुपम उदाहरण है। आप सहज, सरल, विनम्र व परोपकारी स्वभाव के धनी है। आप मान सम्मान व दिखावे के जीवन से बहुत दूर रहते हैं। आपने अपने परोपकारी कार्यों का विवरण समर्पण संस्था के विशेष आग्रह पर उपलब्ध करवाया है। राजस्थान के झुन्झुनु ज़िले के बगड़ में आपका जन्म हुआ और लालन पालन मुम्बई महानगर में हुआ। पुणे यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त कर आपने एक लघु उद्योग की स्थापना की। उसके बाद गुजरात राज्य के अंकलेश्वर में समस्त एशिया की व्हाइटनिंग एजेन्ट की विशालतम ईकाईं स्थापित की। और सन 2000 में स्विस बहुराष्ट्रीय कम्पनी सीबा के साथ संयुक्त उपक्रम की शुरुआत की। आपकी जन्मभूमि राजस्थान से आपका विशेष लगाव रहा है। इसी वजह से राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को सन 2001 में सरकार के अकाल राहत कोष में आपने चौक भेंट किया। अपनी व्यवसायिक सफलता के चरमोत्कर्ष में आपने मुम्बई व व्यवसायिक जीवन से विदा लेकर जयपुर आये और पे बैक टू सोसायटी की भावना से जन कल्याणकारी कार्यों में जुट गये। आपने अपने जन्म स्थली बगड़ में 10 एकड़ के विशाल परिसर में अपने धर्मार्थ न्यास के तहत शिवओंकार माहेश्वरी टेक्नीकल इन्सीट्यूट, कृष्णा देवी माहेश्वरी फ़ार्मेसी कॉलेज, बगड़ इन्स्टिट्यूट फ़ॉर ट्रेनिंग फ़ॉर ट्रेनर्स की स्थापना की है। आपने शंकरा आई हॉस्पिटल की एक विंग के लिए पूरा अनुदान दिया है। इस्कॉन मंदिर जयपुर में भी आपका विशेष योगदान रहता है। आपने जयपुर की पुरानी बस्ती में ज्योति सदन का निर्माण करवाकर विश्व हिन्दू परिषद को समर्पित किया है ।समर्पण संस्था के निर्माणाधीन समर्पण आश्रय केयर भवन के लिए भी आपका विशेष योगदान रहा है और नियमित कर रहे है। आपके द्वारा समाज को दिये योगदान को देखते हुए संस्था आपको “भामाशाह समर्पण समाज गौरव 2024” अवार्ड से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
श्रीमती कविता सक्सैना  ( अध्यक्ष, पंख जागृति केंद्र )
S.No: 16

श्रीमती कविता सक्सैना ( अध्यक्ष, पंख जागृति केंद्र )

Mobile: 7357332199
Address: 11/145 ,भृगु पथ ,मानसरोवर, जयपुर, राजस्थान 302020
Category: आप पंख जागृति केंद्र की संस्थापक अध्यक्ष हैं। आपने शिक्षक की नौकरी छोड़कर अन्तिम पायदान पर खड़े जरूरतमंद व्यक्ति को शिक्षा, भोजन, वस्त्र आदि उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया है। आप पंख जागृति केंद्र द्वारा संचालित पंखशाला में कचरा बीनने व भीख मांगने वाले बच्चे और उनके माता-पिता में शिक्षा की अलख जगा रही है। पंखशाला में 120 बच्चों व बड़ों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। आप अनेक अभाव में रहते हुए खुली जगह पर नियमित कक्षाएँ लगाकर बच्चों को समाज की मुख्यधारा के साथ सार्थक प्रयास कर रही है। आपके केन्द्र द्वारा अब तक 6 गर्भवती महिला की गोद भराई, 6 बालिका नामकरण,5 कन्यादान किए गए हैं। आपके उत्कृष्ट कार्यों के लिए अनेक समाजिक संस्थाये सम्मानित कर चुकी है। समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर संस्था आपको “मदर टेरेसा समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करती हैं।
श्री नवल किशोर शर्मा  ( वरिष्ठ प्रबोधक )
S.No: 17

श्री नवल किशोर शर्मा ( वरिष्ठ प्रबोधक )

Mobile: 9024082031
Address: 18 खातियों का मोहल्ला, ग्राम पीथावास, हाथोज, कालवाड़ रोड़, जयपुर, राजस्थान - 302012
Category: आपने पिछड़ी व घुमंतू बंजारा जाति के बालकों के जीवन में उजियारा फैलाने का सराहनीय कार्य किया है। बस्ती में ही दो माह तक क्लास लगाकर बंजारा बालकों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा है। जो बालक कभी कचरा बीनते थे, वे अब शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़कर, कंप्यूटर पर मिशन ज्ञान ऐप द्वारा अपनी जिंदगी संवार रहे हैं। आपने कालबेलिया समाज की महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सार्थक प्रयास किये हैं। आज वे भीख मांगना छोड़कर हस्तकला को अपनाते हुए, आत्मनिर्भर हो रही है। आपने राजकीय विद्यालयों में भामाशाहों को प्रेरित करते हुए 51 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्य करवाए हैं। बंजारा जाति के बालकों पर आधारित ’’अंधेरे से उजाले की ओर’’ पुस्तक का लेखन और प्रकाशन किया है। आपके उत्कृष्ट कार्याे को देखकर राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत ने आपको राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2021 से पुरस्कृत किया है। आपके सेवा कार्यों की सराहना पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे एवं वर्तमान मुख्यमंत्री माननीय भजनलाल शर्मा ने भी की है। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए संस्था आपको ’’डॉ. राधाकृष्णन समर्पण समाज गौरव 2024’’ अवार्ड से सम्मानित कर रही है। संस्था आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।
श्री इस्लाम मलिक  ( संस्थापक अध्यक्ष, सामाजिक एकता मंच )
S.No: 18

श्री इस्लाम मलिक ( संस्थापक अध्यक्ष, सामाजिक एकता मंच )

Mobile: 9540431153
Address: 1559, काबली गेट, कुंजडो वाली मस्जिद, मवाना (मेरठ), उत्तर प्रदेश 250401
Category: आप सामाजिक एकता मंच के संस्थापक अध्यक्ष हैं। आप समाज सेवा के क्षेत्र में कई वर्षाे से कार्यरत है। आपको मानव सेवा का ज्ञान अपने गुरुजनों से आशीर्वाद के रूप में प्राप्त हुआ। उनके आशीर्वाद से आप स्कूल समय से ही कई समाज सेवी संस्थाओं से जुड़कर निर्धन वर्ग के बच्चों के लिए साक्षरता एवं शिक्षा कार्यों में लगे रहे। राष्ट्र सेवा और मानव कल्याण के संकल्प के साथ आपने वर्ष 2016 में सामाजिक एकता मंच की स्थापना की। आप महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, व जनता में राष्ट्रीय एकता की भावना को जाग्रत करने का कार्य कर रहे है। आप राष्ट्र सेवा करने वाले समाज सेवियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से उनको पिछले कई वर्षाे से सम्मानित कर रहे है। आपके उत्कृष्ट कार्यों के लिए संस्था “डॉ अम्बेडकर समर्पण समाज गौरव 2024” से सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
श्रीमती ललिता टॉक  ( सीनियर नर्सिंग ऑफिसर,  महिला चिकित्सालय )
S.No: 19

श्रीमती ललिता टॉक ( सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, महिला चिकित्सालय )

Mobile: 9785172309
Address: 31/426, सेक्टर 3, प्रताप नगर, सांगानेर, जयपुर राजस्थान
Category: आप महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट जयपुर में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही आप अनेक सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़कर मानव सेवा में जुटी हुई है। आपका चिकित्सालय एक कोरोना डेडिकेटिड हॉस्पिटल था इस दौरान आपने स्वयं व परिवार की परवाह किए बिना निरन्तर मरीज़ों की सेवा में समर्पित रही। आप हॉस्पिटल के अलावा व्यक्तिगत रूप से भी प्रसूताओं को नवजात शिशु के टीके व देखभाल के लिए जानकारी देती रहती है। माताओं और कन्याओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलवाने में पूरी मदद करती है। आपके सेवा कार्यों के लिए आपको अनेक सामाजिक संस्थाये सम्मानित कर चुकी है। आप राज्य स्तर पर चार बार सम्मानित हो चुकी है। दो बार स्वास्थ्य डायरेक्टेड से और दो बार मेडिकल कॉलेज से दक्षता प्रमाण पत्र मिल चुके हैं। आप राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य स्तर पर दो बार सम्मानित हो चुकी हैं। अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे पर दो बार आपको “नाइटेंगल फ्लोरेंस “ अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। चिकित्सा सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए संस्था आपको “डॉ. विधान चन्द्र राय समर्पण समाज गौरव 2024” अवार्ड से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
श्रीमती कुसुम शर्मा  ( कवियित्री व लेखिका )
S.No: 20

श्रीमती कुसुम शर्मा ( कवियित्री व लेखिका )

Mobile: 7597925517
Address: “शशिआनन्द “ बी -14, शान्ति नगर, अजमेर रोड, जयपुर - 302006
Category: आप एक प्रसिद्ध कवियित्री व लेखिका हैं। प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में आपकी कवितायें, कहानियाँ व लेख नियमित प्रकाशित होते रहते हैं। आपकी बचपन से ही लेखन में गहन रुचि रही है। आपने राजस्थान विश्वविद्यालय से संस्कृत में एमए व एम फ़िल किया है। शुरूआत में आपने मॉडर्न बुक डिपो के बैनर तले छोटे बच्चों के लिए लघु पुस्तकें लिखी। उसके बाद निरन्तर लेखन कार्य में जुट गई। आपने पर्यावरण पर पुस्तक “गीत धारा“ लिखी। जिसे पाठकों से बहुत सराहना मिली। आप समय-समय पर रेडियो और दूरदर्शन पर काव्य पाठ भी करती है और अनेक काव्य गोष्ठियों में काव्य पाठ कर चुकी है। आपने अनेक सरस्वती वंदनायें भी लिखी गई हैं। आपने सलोनी और झांसी की रानी नाम की दो फिल्म कहानी भी लिखी हैं। “आध्यात्मिक गीत धरा केश् और “श्रेयसी“ आपके गीत संग्रह हैं। बेटी बचाओ पर आपने “स्वप्निला “ उपन्यास लिखा है ।हाल ही में पुस्तक “निबंध सरोज“ प्रकाशित हुई है। साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए संस्था आपको “मुंशी प्रेम चन्द समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
डॉ. नरेंद्र कुमार बैरवा  ( निदेशक सेंटर फॉर मॉलिक्यूलर बायोलॉजी सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू )
S.No: 21

डॉ. नरेंद्र कुमार बैरवा ( निदेशक सेंटर फॉर मॉलिक्यूलर बायोलॉजी सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू )

Mobile: 9419917107
Address: 295, दयानन्द नगर, चरण प्रथम, झालाना डूंगरी, जयपुर - 302004
Category: आप जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में आणविक जीवविज्ञान केंद्र के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। आप आनुवंशिकी और जैव प्रौद्योगिकी में शिक्षण और अनुसंधान के माध्यम से मानव संसाधन विकास और ज्ञान सृजन में योगदान दे रहे हैं। आपने महाराजा कॉलेज, राजस्थान विश्वविद्यालय से बीएससी, गोवा विश्वविद्यालय से समुद्री जैव प्रौद्योगिकी में एमएससी और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। आपने यूएसए में पोस्टडॉक्टरल शोध के साथ जीनोम स्थिरता विनियमन और तनाव प्रतिक्रिया पर काम किया है। आपको जैव प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार की प्रतिष्ठित रामलिंगस्वामी फेलोशिप मिली हैं। आपने माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, कटरा, जम्मू में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्य किया है और जैव प्रौद्योगिकी शिक्षण और अनुसंधान में योगदान दिया है। आप अपने परिवार जनों के प्रति हमेशा कृतज्ञता प्रकट करते हैं जिनके सहयोग से एक शोधकर्ता और शिक्षक के रूप में राष्ट्र और समाज की सेवा करने में सक्षम हुए। शिक्षण और अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर संस्था आपको “डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करती है।
सुश्री अन्नु सोनी ( राष्ट्रीय पावरलिफ्टर )
S.No: 22

सुश्री अन्नु सोनी ( राष्ट्रीय पावरलिफ्टर )

Mobile: 8504013558
Address: शिव मार्केट, निमाज (ब्यावर) राजस्थान - 306303
Category: आप राष्ट्रीय पावरलिफ़्टर खिलाड़ी है। आप खेल क्षेत्र व सामाजिक कार्यों में अपना सर्वाेच्च योगदान दे रही है। हाल ही में आयोजित रो नेशनल पावर लिफ्टिंग चौंपियनशिप में आपने 1 स्वर्ण पदक हासिल कर अपने समाज, गांव और राज्य को गौरवान्वित किया है। सन 2019 में आपने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 1 स्वर्ण 2 रजत व 1 कांस्य पदक जीतकर पाली जिले का नाम रोशन किया। वर्ष 2023 में भी आपने 2 स्वर्ण पदक हासिल किये है। आप समाज में नारी शक्ति की मिसाल बनकर महिलाओं एवं खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई है। आपको अनेक सरकारी व ग़ैरसरकारी संस्थायें अवार्ड देकर सम्मानित कर चुकी है। राज्य सरकार द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। आपको अगले महीने दिसम्बर 2024 में गोवा में आयोजित होने वाली एशिया पावरलिफ्टिंग चौंपियनशिप में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। अब आपका सपना ओलंपिक में स्वर्ण पदक लाकर राष्ट्र का गौरव बढ़ाना है। खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संस्था आपको “मेजर ध्यानचंद समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
श्री राहुल भटनागर  ( सेवानिवृत्त भारतीय वन सेवा अधिकारी  संस्थापक अध्यक्ष  ग्रीन पीपल सोसायटी )
S.No: 23

श्री राहुल भटनागर ( सेवानिवृत्त भारतीय वन सेवा अधिकारी संस्थापक अध्यक्ष ग्रीन पीपल सोसायटी )

Mobile: 9414156229
Address: 22, देवाली, विद्या विहार, पैनारोमिक अपार्टमेंट्स के पास, उदयपुर, राजस्थान - 313001
Category: आप सेवानिवृत्त भारतीय वन सेवा अधिकारी और ग्रीन पीपल सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष हैं। आपने राजस्थान वन सेवा एवं भारत वन सेवा में 37 वर्ष का लम्बा सेवाकाल अनेक नवाचारों और उपलब्धियों के साथ व्यतीत किया है। आप मुख्य वन सरंक्षक वन्यजीव उदयपुर के पद से सेवानिवृत हुए। सेवानिवृति के पश्चात् आप अनेक गतिविधियों के माध्यम से विभाग और समाज की सेवा में संलग्न है। ग्रीन पीपल सोसायटी के तहत पर्यावरण पर्यटन के क्षेत्र में साईकिल द्वारा करीब 4 दिन का वन भ्रमण आपकी विशिष्ट प्रायोजना है। वर्तमान में आप राष्ट्रीय -व्याध्र संरक्षण प्राधिकरण छज्ब्। में एक्सपर्ट मेम्बर है। अभी हाल ही में आपको खनन क्षेत्र से सबंधित राज्य-स्तरीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आप एक उर्जा-युक्त, संवेदनशील व्यक्तित्व के धनी है। खेलों के क्षेत्र में भी आपका विशिष्ट योगदान रहा है। टेनिस में आपने राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान वन-विभाग का परचम लहराया है। आप अपने ज्ञान एवं जानकारी से स्थानीय संस्थाओं को लाभान्वित कर रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए संस्था आपको “सुन्दर लाल बहुगुणा समर्पण समाज गौरव 2024” अवार्ड से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
डॉ. शालू सोनी  ( राजस्थानी भवाई नृत्याँगना )
S.No: 24

डॉ. शालू सोनी ( राजस्थानी भवाई नृत्याँगना )

Mobile: 7231899725
Address: 3, ब्लॉक-बी, टेल्को सर्कल के पास, जसवन्त नगर, अलवर, राजस्थान - 301001
Category: आप संस्कृति नृत्य कला संस्थान की संस्थापिका, एवं ख्यातिप्राप्त मटका भवाई नृत्यांगना है, आपने कला एवं नृत्य के माध्यम से महिलाओं को रोज़गार उपलब्ध करवाने की प्रेरणा एवं शिक्षा प्रदान की है। आपने अपनी संस्था के माध्यम से अब तक 103 महिलाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करवाई है साथ ही राजस्थानी कला एवं संस्कृति का प्रचार किया है। आपने कोरोना महामारी में कलाकारों के लिए 100 राशन किट , सेनेटरी नैपकिन , पशु पक्षियों के लिए चारा तथा पानी की व्यवस्था की है। आपकी संस्था की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप किसी से भी दानस्वरूप या सहयोग स्वरूप एक रुपया भी नहीं लेते हैं एवं स्वयं की धन राशि से सम्पूर्ण सेवा कार्यों को पूर्ण करती है। आपको शिक्षा के छेत्र में राजस्थान विश्वविद्यालय एवं मतस्य विश्वविद्यालय द्वारा दो बार स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है साथ ही नृत्य के छेत्र में 70 से अधिक सम्मान एवम् पुरस्कार प्राप्त है। कला व सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए संस्था आपको “भूपेन हज़ारिका समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है। कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए संस्था आपको ’’भूपेन हजारिका समर्पण समाज गौरव 2024’’ अवार्ड से सम्मानित कर रही है। संस्था आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।
सुश्री हुमा खान  ( फाउंडर सलाम जयपुर )
S.No: 25

सुश्री हुमा खान ( फाउंडर सलाम जयपुर )

Mobile: 7014976838, 8104115786
Address: म. न. 3945, निंदर राव जी का रास्ता, चांदपोल बाजार, जयपुर - 302001
Category: आपने अपने जीवन के महत्वपूर्ण दस वर्ष अपने वृद्ध माता पिता की सेवा को समर्पित किए। इसे अपना परम कर्तव्य मानते हुए अपने विवाह और निजी व्यवसाय को विराम चिह्न लगाया। कोरोना काल में अपने पिता की मृत्यु के पश्चात उनके अधूरे सपने को पूरा करने के उद्देश्य से अपना सूती कपड़ो का व्यवसाय दुबारा शुरू किया और अपने पिता को समर्पित करते हुए उनके नाम पर अपने शोरूम का नाम सलाम जयपुर रखा। वर्तमान में आप जयपुर के प्रतिष्ठित मॉल में सलाम जयपुर नाम से अपना व्यवसाय चला रही हैं। आपका मानना है कि संघर्ष हर महिला के जीवन का हिस्सा होता है परंतु महिला यदि शिक्षित है और उसमे काम करने का जज़्बा है तो वह अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकती है। एक सशक्त महिला ही सशक्त समाज का निर्माण करती है। आप कहती हैं कि लोग क्या कहेंगे, मैं नहीं कर पाऊंगी, मैं अकेली हूं इत्यादि शब्द एक सशक्त महिला के शब्दकोश में नहीं होने चाहिए। आपको अपने क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्यों के लिए अनेक संस्थाओं द्वारा समय समय पर सम्मानित भी किया गया है। आपने अपने निजी व्यवसाय से समय निकालकर समाज हित मे भी काफी योगदान कर रही है। हाल ही में आपका इंटरव्यू आकाशवाणी जयपुर पर प्रसारित हुआ जिसमे आपने महिला सशक्तिकरण पर अपने जीवन के अनुभव साझा किए। आपके जज़्बे व महिला सशक्तिकरण के लिए उल्लेखनीय कार्य करने पर संस्था आपको “रानी लक्ष्मीबाई समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
डॉ. राकेश वशिष्ठ  ( प्रदेश संयोजक,  जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया )
S.No: 26

डॉ. राकेश वशिष्ठ ( प्रदेश संयोजक, जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया )

Mobile: 9413141336, 9509973100
Address: ई 323, रामेश्वर नगर, बासनी प्रथम चरण, जोधपुर, राजस्थान - 342005
Category: आप एक वरिष्ठ पत्रकार और संपादकीय लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आपको पत्रकारिता और संपादकीय लेखन के क्षेत्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त है। आपके विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक, सामरिक,विज्ञान, आध्यात्मिक, महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा, इत्यादि मुद्दों पर आलेख नियमित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित होते रहते हैं। आपने पिछले 16 वर्षों से पत्रकारिता और संपादकीय लेखन के क्षेत्र में स्वयं को स्थापित किया है। आपने एक रक्तदाता के रूप में 99 बार रक्तदान किया है । करसाथ ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में देहदान और अंगदान का भी पंजीयन करवाया है। और आप समाज में अन्य लोगों को भी इस ओर जागरूक कर रहे हैं।आप वर्तमान में अनेक प्रतिष्ठित सामाजिक संस्थाओं और संगठनों में राष्ट्रीय पदों पर कार्यरत हैं। पत्रकारिता, लेखन और समाज सेवा के क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियों के आधार पर संस्था आपको “कुलदीप नैयर समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।
श्री विजेन्द्र कुमार मीना ( निदेशक, FUTUREWISE IT SOLUTIONS दुबई )
S.No: 27

श्री विजेन्द्र कुमार मीना ( निदेशक, FUTUREWISE IT SOLUTIONS दुबई )

Mobile: +971-585504656
Address: 16, DhanGuard Business Centre R308 BUILDING, Office - 401, Al Mankhool, Dubai
Category: आप गत 2 वर्षों से दुबई में इस कम्पनी का संचालन कर रहे हैं। आपकी कम्पनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (।प्) और थ्पदजमबी के क्षेत्र में व्यापारिक समाधान प्रदान करने वाली अग्रणी फ़र्म है। कम्पनी विशेष रूप से भारतीय स्टॉक मार्केट और अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए सेवाएं प्रदान करती है। आपको वित्तीय तकनीक और स्टॉक मार्केट में 13 वर्षों का अनुभव है। आपने अपनी विशेषज्ञता और अनुभव के माध्यम से सैकड़ों लोगों को भारतीय स्टॉक मार्केट और वित्तीय तकनीक के क्षेत्र में शिक्षा दी है। जिससे उन्हें एक नई स्किल विकसित करने और व्यवसाय क्षेत्र में सफल होने का अवसर मिला है। आपके द्वारा सिखाए गए कई पेशेवर आज अपने क्षेत्र में सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं। आपके नेतृत्व में FUTUREWISE IT SOLUTIONS ने उन्नत AI तकनीकों और उपकरणों से भारतीय स्टॉक मार्केट और अन्य व्यवसायों को उनके मुनाफे और जोखिम प्रबंधन को बेहतर करने में मदद की है। आपकी कम्पनी ने Fintech क्षेत्र में कई नवाचार किए हैं। जिससे विभिन्न व्यापारिक संगठनों को सटीक और कुशल समाधान प्राप्त हुए हैं। आपकी सेवाएं न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी व्यवसायों को लाभान्वित कर रही हैं। आपके उत्कृष्ट कार्य और उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए संस्था आपको “धीरूभाई अम्बानी समर्पण समाज गौरव 2024” अवार्ड से सम्मानित करते हुए आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
श्रीमती निशा अतुल्य ( योग गुरु व समाज सेविका )
S.No: 28

श्रीमती निशा अतुल्य ( योग गुरु व समाज सेविका )

Mobile: 9837894997
Address: 5/11 विष्णु रोड, देहरादून 248001, उत्तराखंड
Category: आप वरिष्ठ समाज सेविका व योग गुरु है। आप आरएसएस के प्रकल्प सक्षम समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल से जुड़ कर प्रान्त एडवोकेसी का दायित्व निभा रही हैं। पतंजलि प्रशिक्षित योग शिक्षिका के रूप में आपने कोविड़ का वो विभस्त रूप देखा कि आपने ऑन लाइन योग साधना समूह का निर्माण किया जिसमें पूरे विश्व से अनेकों लोग जुड़ कर लाभ ले रहे हैं। असाध्य रोग जिन्हें चिकित्सक ने बिनाआपरेशन ठीक नहीं होने की बात कही ऐसे साधको को आपने बहुत धैर्य व नियमितता से ठीक करने का सफल प्रयास किया है। आपके समूह में अमेरिका ,कनाडा ,जर्मनी आदि देशों से भी साधक जुड़े हैं। आप बाल संस्कार केंद्र भी चलाती हैं जो बस्ती के उन बच्चों के लिए है जिनके माता पिता अशिक्षित हैं। इसमें आप निःस्वार्थ भाव से समर्पित होकर सेवा दे रही है। आप नशामुक्ति हेतु स्कूल में विषय विशेषज्ञ के रूप में बच्चों से वार्ता कर उन्हें नशे से दूर रहने की प्रेरणा देती हैं। आपका धेय्य वाक्य है कि - “ समाज से जो लिया ,उस से उऋण होना नामुमकिन है , पर अपने तन के द्वारा कुछ तो दे ही सकते हैं। योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए संस्था आपको “महर्षि पतंजलि समर्पण समाज गौरव 2024” से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
श्रीमती वेदप्रभा सेन  ( मुख्य कार्यकारी अधिकारी  ज्योतिर्गमय सेवा संस्थान, )
S.No: 29

श्रीमती वेदप्रभा सेन ( मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योतिर्गमय सेवा संस्थान, )

Mobile: 9602058320
Address: 186 मेड़ता नागौर रोड होटल राजश्री के पीछे, बासेली, पुष्कर, जिला - अजमेर, राजस्थान 305022
Category: आपने दिव्यांगजन सेवा के क्षेत्र में हर उम्र के दिव्यांग महिला - पुरूष ,बालक-बालिकाओ को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के सफल प्रयास किए हैं। आप दिव्यांग बच्चों को मंतसल पदजमतअमदजपवद बमदजतमए ेचमबपंस ेबीववसए प्री वोकेशनल और वोकेशनल केन्द्र द्वारा आत्मनिर्भर बनाने में प्रयासरत है। आपके द्वारा सीवीयर दिव्यांगजनो हेतु गृह आधारित कार्यक्रम चलाया जा रहा है। साथ ही दिव्यांगजन जागरूकता हेतु समुदाय आधारित कार्यक्रम एवं शिविर का आयोजन किया जाता है। आप पर्यावरण संरक्षण के लिए भी नियमित काम कर रही है । वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता के कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आपकी संस्था द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगो को कपडे व राशन सामग्री का वितरण भी किया जाता है। कोरोना काल में अपनी जान की बाजी लगा कर दूसरों की सेवा करने वाले योद्धाओं को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर प्रोत्साहित भी किया गया है। आपको राजस्थान सरकार ने वर्ष 2020 व 2022 मे दो बार सम्मानित किया है। समाज सेवा के क्षेत्र में समर्पित कार्य करने पर संस्था “मदर टेरेसा समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करती है।
प्रो. कृष्णा शर्मा ( विभागाध्यक्ष ,धर्मशास्त्रविद्याशाखा एवं विधिशास्त्रविद्याशाखा केन्द्रीय
S.No: 30

प्रो. कृष्णा शर्मा ( विभागाध्यक्ष ,धर्मशास्त्रविद्याशाखा एवं विधिशास्त्रविद्याशाखा केन्द्रीय

Mobile: 9314255155
Address: 76, राधा गोविंद कालोनी, ढहर का बालाजी, सीकर रोड़, जयपुर - 302039
Category: आप धर्मशास्त्र विषय में भारत देश में विशेष पहचान रखने वाली विदुषी हैं। आप पिछले 17 वर्षों से शिक्षा मन्त्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएँ दे रही है। भारतीय विधिशास्त्र और धर्मशास्त्र विषय में देशभर के चुनिंदा विश्वविद्यालयों की विशेष समितियों में सदस्य के रूप में कार्य कर रहीं हैं। जिनमें कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, सुबोध पीजी कॉलेज आदि शामिल है। भारत के अनेक विश्वविद्यालयों एवं संस्थाओं द्वारा समय समय पर आपको विशेष विषयों पर व्यख्यान देने हेतु बुलाया जाता रहा है। आपकी धर्मशास्त्र विषय पर आधारित दो पुस्तकें “तिथिनिर्णयसाररू “ व “लघुजैमिनीयन्यायमाला“ प्रकाशित है। आप समय-समय पर समाज में उत्पन्न भ्रांतियों को दूर करने हेतु जयपुर दूरदर्शन एवं आकाशवाणी पर अपने उद्बोधन देती रहती है। आपने 48 राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठियों में शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं। साथ ही 25 से अधिक शोध लेख विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। आप इन्टरनेशनल फेडरेशन आफ एस्ट्रोलोजी एण्ड स्प्रीचुअल साइंस श्रीलंका की सम्मानित सदस्य हैं। शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट सेवाओं को देखते हुए आपको राजस्थान सरकार के संस्कृत शिक्षा विभाग ने “ संस्कृत युवा प्रतिभा पुरस्कार 2024” से सम्मानित किया है। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए संस्था आपको “डॉ. राधाकृष्णन समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
अधिवक्ता डॉ. प्रियंका अरोड़ा ( अध्यक्ष, यूनाइटेड नेशन वेलफेयर फाउंडेशन )
S.No: 31

अधिवक्ता डॉ. प्रियंका अरोड़ा ( अध्यक्ष, यूनाइटेड नेशन वेलफेयर फाउंडेशन )

Mobile: 9266699974, 9310737371
Address: बी-7, शिवपुरी विस्तार, दिल्ली - 110051
Category: आप यूनाइटेड नेशन वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष है। फ़ाउन्डेशन में आप स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, कानूनी जागरूकता शिविर, कैरियर परामर्श शिविर, राशन किट वितरण, किताबें वितरण, कपड़े वितरण आदि अनेक सामाजिक कार्य कर रही है। आप बड़ी-बड़ी संस्थाओं के लिए कानूनी सलाहकार के तौर पर काम कर रही हैं। आपने अनेक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आप ने श्री के. जी. बालाकृष्णन से कानूनी कार्यों के लिए प्रशंसा पुरस्कार प्राप्त किया है। जो भारत के सर्वाेच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश रहे है। और बाद में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष भी रहे है। इसके साथ ही आपने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार और पदक हासिल किए हैं। आपकी कई बार राष्ट्रीय लोक अदालत में सदस्य सहयोगी (पीठासीन अधिकारी) के रूप में नियुक्त हो चुकी हैं। आपनेनखेल गतिविधियों, शिक्षा, मानवता और शांति में असाधारण योगदान दिया है, जिससे संयुक्त राज्य अमेरिका के माननीय राष्ट्रपति के डेस्क से आधिकारिक प्रमाण पत्रऔर पदक मिले हैं। कोरोना महामारी में लॉकडाउन दौरान आप कोरोना योद्धा के रूप में निस्वार्थ भाव से सेवा की है। आपकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए संस्था “डॉ अम्बेडकर समर्पण समाज गौरव 2024” अवार्ड से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
श्री जितेन्द्र सिंह चौहान  ( नर्सिंग ऑफिसर  एसएमएस मेडिकल कॉलेज)
S.No: 32

श्री जितेन्द्र सिंह चौहान ( नर्सिंग ऑफिसर एसएमएस मेडिकल कॉलेज)

Mobile: 9680721198
Address: A-255,जगदीश विहार A, लुनियावास, आगरा रोड़, जयपुर - 302031
Category: आप पीड़ितों की सेवा के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। आपने लगभग 6 वर्षों तक 108 एम्बुलेंस में संविदा के पद पर रहते हुए चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी है। वर्तमान में आप एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह ऋषभदेव जिला उदयपुर में 108 एम्बुलेंस में दुर्घटना में घायलों का तत्परता से प्राथमिक उपचार करते हुए जिला चिकित्सालय पहुंचाने पर 2018 में राजस्थान सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर आपको सम्मानित किया गया है ।आपको अनेक चिकित्सक दक्षता प्रमाण देकर सम्मानित कर चुके है। उम्मीद हेल्पलाइन फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय सम्मान “उम्मीद रत्न -2021“ से सम्मानित किया गया। चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए संस्था आपको “डॉ. विधान चन्द्र राय समर्पण समाज गौरव 2024” अवार्ड से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
श्रीमती तारावती सैनी  “नीरज”  ( लेखिका )
S.No: 33

श्रीमती तारावती सैनी “नीरज” ( लेखिका )

Mobile: 9829592510
Address: 1044, रानीसती नगर, निर्माण नगर, मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास, जयपुर - 302019
Category: आप एक प्रसिद्ध लेखिका हैं। लेखन में विशेष रुचि होने की वजह से ही आपकी कलम अनवरत चल रही है। अभी तक आपकी चार पुस्तकें आ चुकी हैं। और चार प्रकाशन में हैं। आपके बहुत से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सांझा संग्रह आ चुके हैं। आपके लेख देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के साथ साथ विदेशी समाचारपत्रों व पत्रिकाओं में भी प्रकाशित होते रहते है। आपको अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। आपने दुनिया की सबसे छोटी लघुकथा लिखकर वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड अपने नाम किया है स साथ ही सम्मिलित रूप में गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड व अन्य वर्ल्ड रिकोर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी है। प्रतिष्ठित गृहलक्ष्मी पत्रिका ने आपको कवर पेज पर प्रकाशित किया है आपकी कई लघुकथाओं पर शॉर्ट फिल्में बन चुकी हैं। आपकी अनेक रचनाओं का अनुवाद कई भाषाओं जैसे पंजाबी, उड़िया, बांग्ला, उर्दू, अंग्रेजी आदि में हो चुका है। साहित्य के क्षेत्र में आपकी लगन, मेहनत और अभूतपूर्व योगदान को देखते हुए संस्था आपको ’’मुंशी प्रेमचन्द समर्पण समाज गौरव 2024’’ सम्मान से सम्मानित करते हुए आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं।
डॉ. रणबीर सिंह  ( सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी एवं प्रभारी, जैव पदार्थ उपयोग इकाई, सस्यविज्ञान संभाग,
S.No: 34

डॉ. रणबीर सिंह ( सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी एवं प्रभारी, जैव पदार्थ उपयोग इकाई, सस्यविज्ञान संभाग,

Mobile: 7011138098
Address: ग्राम एवं पोस्ट - नाररान कला, जिला - हरिद्वार, उत्तराखंड - 247076
Category: आप 25 वर्षों से जैव पदार्थ उपयोग इकाई सस्यविज्ञान संभाग, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली में प्रभारी पद पर कार्यरत है। आपने सस्यविज्ञान में एम.एस.सी. व जैविक खेती में पीएचडी की तीन मानद उपाधिया प्राप्त की है। आपने विभिन्न प्रकार के कृषि अपशिष्टों के प्रबंधन एवं दक्षता पूर्ण उपयोग को विभिन्न फसलों में परीक्षण किया है। आप विभिन्न जैविक खादें तैयार करके संस्थान को प्रति वर्ष लगभग 1 करोड़ रुपयों का राजस्व उपलब्ध करा रहे हैं। आप की राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी में 22 पुस्तकें और अंग्रेजी में एक पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है। आपको पुस्तक लेखन हेतु गृह मंत्रालय का “राजभाषा गौरव पुरस्कार 2015“ महामहिम राष्ट्रपति जी के द्वारा दिया गया। वर्तमान में आप विभिन्न फसल अवशेषों से जैविक खादों एवं वर्मी कम्पोस्ट को तैयार करने तथा उनके दक्षतापूर्ण प्रबंधन पर कार्य कर रहे है। आपके 25 वर्षों से जारी अनुसंधान एव विकास कार्यों में विभिन्न जैविक खादो का निर्माण किया गया है। शिक्षण और अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर संस्था आपकों “डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करती है।
सुनील कुमार साहू ( राष्ट्रीय पैरा एथलीट )
S.No: 35

सुनील कुमार साहू ( राष्ट्रीय पैरा एथलीट )

Mobile: 7740889557
Address: हल्दीना रोड, मालाखेड़ा, अलवर राजस्थान - 301406
Category: एक दिन वर्षों का संघर्ष, बहुत खूबसूरत तरीके से तुमसे टकरायेगा......... सिग्मंड फ्रायड साहब का यह खूबसूरत वाक्य, जैसे लगता है लिखा ही गया हो सुनील कुमार साहू के किरदार के लिए.. आप एक पैरा एथलीट हैं। भाई पापा और बहन को खोने के बाद खेल में लगातार 5 साल तक असफलता मिलने व विकलांगता के बावजूद खेल जगत में अद्वितीय सफलता प्राप्त की है। आपने लगातार 4 बार राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में 5 पदक जीते हैं जिसमें दो स्वर्ण पदक दो रजत पदक एक कांस्य पदक शामिल है। आपने 100 मीटर और 400 मी दोनों में ऑल इंडिया कैटेगरी में फर्स्ट रैंक हासिल की है। राज्य स्तर प्रतियोगिता में आपने 8 गोल्ड मेडल जीते हैं। हाल ही में खेलो इंडिया पैरा गेम में आपने 100 मी दौड़ में रजत पदक हासिल किया है। गत 1 वर्ष में आपने 10 मेडल हासिल किए हैं। आपकी उपलब्धि के लिए अनेक जन प्रतिनिधियों ने सम्मानित किया है। आपको अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन पुरस्कार देकर सम्मानित भी गया। अब आपका सपना पैरा ओलंपिक में स्वर्ण पदक लाकर राष्ट्र का गौरव बढ़ाना है। खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संस्था आपको “मेजर ध्यानचंद समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार  ( असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय )
S.No: 36

ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार ( असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय )

Mobile: 9802727273
Address: मकान नम्बर - G-4/12 पानीपत, हरियाणा - 132103
Category: आप देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में असिस्टेंट प्रोफेसर है। और ग्रीनमैन के नाम से प्रसिद्ध है। आपने अपना पूरा जीवन पर्यावरण संरक्षण के नाम समर्पित कर रखा है। आप अब तक लगभग 25000 से अधिक पौधे लगा चुके है। आपके द्वारा 16 हर्बल- बॉटनिकल गार्डन, हर्बल-गार्डन व ऑक्सीजन पार्क स्थापित किए जा चुके है। आप लोगों को जैविक खाद के प्रति भी जागरूक करते है। आपने फ्री नर्सरी व पक्षी विहार स्थापित कर राष्ट्रीय पक्षी मोर का संरक्षण किया है। आप नियमित विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालयो, अस्पतालों, पुलिस थानों और सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगाते रहते हैं। अपने निजीकोष से हर्बल-गार्डन, हर्बल-बॉटनिकल गार्डन, ऑक्सीजन पार्क स्थापित कर लोगों को आयुर्वेदिक पौधों के बारे में जानकारी देते हैं। आपने निर्धन विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए गांव जौन्धन खुर्द में अपने निजीकोष से एक लाइब्रेरी भी स्थापित की है। आपने इको क्लब का गठन भी किया है। जिसके तहत लगभग 500 विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग किया है। आपकी पर्यावरण संरक्षण की मुहीम में “धन्यवाद नही रूएक पौधा लगाएं “ “ एक पौधा अपने नाम पर रूएक पौधा माँ-बाप के नाम पर” “एक पौधा रू बुजुर्गों के नाम पर”एक पौधा रू परिवार के साथ” आदि स्लोगन प्रसारित कर लोगों को प्रेरणा देते हैं। आपको अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्थाये अवार्ड देकर सम्मानित कर चुकी है। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर संस्था आपको “सुन्दर लाल बहुगुणा समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
श्रीमती द्रोपदी मीना  ( लाख आर्टिस्ट )
S.No: 37

श्रीमती द्रोपदी मीना ( लाख आर्टिस्ट )

Mobile: 9461280789
Address: 81, रविन्द्र नगर ए, टीलावाला, जगतपुरा, जयपुर
Category: आप राजस्थान की पहली महिला लाख आर्टिस्ट है। बचपन से ही आपकी कला में विशेष रुचि रही है। आप उस लाख से पेंटिंग बनाती है जिसकी चुडीयॉं सुहागिन महिलाएं पहनती है। लाख को गैस चूल्हे पर पिघला कर मोल्ड करके तैयार करती है। आपकी पेंटिंग एग्जीबिशन राजस्थान ही नहीं , राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक लग चुकी है। आपको अनेक संस्थायें अवार्ड देकर सम्मानित कर चुकी है। आपको 15 अगस्त 2024 को भारतीय लोक कला मंडल एवं विश्व गुरु विद्यापीठ उदयपुर द्वारा ष्आचार्य सम्मानष् से सम्मानित किया गया। अगस्त 2024 में साधना राजस्थान न्यूज़ द्वारा सम्मानित किया गया। आपकी अनेक प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में कवर स्टोरी छप चुकी है ।अनेक टीवी चौनल व रेडियो पर साक्षात्कार प्रसारित हो चुके है। कला के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए संस्था आपको ‘‘भूपेन हजारिका समर्पण समाज गौरव 2024‘‘ अवार्ड से सम्मानित करते हुए आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं।
डॉ. मीनाक्षी सांवरिया  ( संस्थापक, साँवरिया हॉस्पिटल )
S.No: 38

डॉ. मीनाक्षी सांवरिया ( संस्थापक, साँवरिया हॉस्पिटल )

Mobile: 8619987145, 9351452389
Address: सांवरिया हॉस्पिटल, स्टेट हाईवे 2, कोटखावदा रोड, चाकसू, जयपुर, राजस्थान 303901
Category: ’’दूर हटेगा बांझपन का अंधेरा , हर आंगन होगा किलकारी का बसेरा’’ यह कथन है महिला सशक्तिकरण की मिसाल डॉ. मीनाक्षी साँवरिया का ।आप महिला निःसंतानता और महिला सशक्तीकरण के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। आपका जन्म रेवाड़ी हरियाणा में हुआ। विवाह के बाद राजस्थान राज्य के जयपुर ज़िले में चाकसू तहसील की निवासी बनी। सन 2008 में आपका चयन राजकीय सेवा में आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर के रूप में हुआ। राजकीय सेवा में कार्यरत रहते हुए आपको अनुभव हुआ कि आप अपनी संपूर्ण ऊर्जा का उपयोग नारी उत्थान , नारी सशक्तिकरण के लिए नहीं कर पा रही है। और आपने राजकीय सेवा से त्यागपत्र दे दिया। आपने ग्रामीण क्षेत्र चाकसू में पांच शय्ययाओं वाले सांवरिया हॉस्पिटल की नींव रखी। आपकी सोच सदैव हॉस्पिटल के गुणवत्ता, आधुनिकता सुधारने में रही है। आप चाहती थी कि जो सुविधा मेट्रो सिटी में होती है, वो सारी सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध हो। यह आपकी लग्न, मेहनत ,सोच व दृढ़ संकल्प का ही परिणाम है कि आज सांवरिया हॉस्पिटल 50 शय्यायाओं वाले विविध विशेषज्ञ सेवाओं के अत्याधुनिक अस्पताल के रूप में विख्यात है। आपके अस्पताल की यह प्रशंसनीय बात रही कि यहां अब तक एक भी मृत्यु अंकित नहीं हुई। यह आपके हॉस्पिटल के उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा को दर्शाता है। आपके इस उत्कृष्ट कार्य को अंतरराष्ट्रीय संस्था भारत सौका गक्कई ने चेंजमेकर ह्यूमैनिटी अवार्ड से नवाजा हैं। साथ ही अनेक सामाजिक संस्थाये आपको सम्मानित कर चुकी है। आप अपने दैनिक चिकित्सकीय अभ्यास के दौरान महिला स्वच्छता व महिला शिक्षा के लिए महिलाओं को प्रेरित करती रहती हैं। आप समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, बाल विवाह, डायन प्रथा का पुरजोर विरोध करती हैं और इनको जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए महिलाओं को प्रेरित करती है। महिला सशक्तिकरण के लिए उल्लेखनीय योगदान के लिए संस्था आपको “रानी लक्ष्मीबाई समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
एडवोकेट श्री ललित शर्मा  ( कानूनी सलाहकार ,सह कानूनी संवाददाता राजस्थान हाईकोर्ट )
S.No: 39

एडवोकेट श्री ललित शर्मा ( कानूनी सलाहकार ,सह कानूनी संवाददाता राजस्थान हाईकोर्ट )

Mobile: 9829233334
Address: 231, सूर्य नगर, गोपालपुरा बाइपास, जयपुर
Category: आप राजस्थान हाईकोर्ट में ख्यातिनाम एडवोकेट है। आपका रुझान लेखनी व पत्रकारिता में भी है आपने अपनी लेखनी ओर भाषा दक्षता के चलते मीडिया जगत में अपना नाम कमाया है । फर्स्ट इंडिया न्यूज़ समूह के वर्तमान निदेशक ने आपको समूह के साथ जोड़ रखा है। आप ईटीवी राजस्थान के लीगल एडवायजर भी रहे है ।वर्तमान में आपने अपनी कम्पनी वन पोईंट कम्यूनिकेशन के मार्फ़त कई बड़े ग्रुप्स को जोड़ा है और लीगल के साथ पीआर सर्विस भी चालू की है। आप आदियोगी फ़ाउंडेशन तथा अनेक सामाजिक संस्थाओ में सक्रिय पदाधिकारी है ।आपने फोटो पत्रकारिता में जर्मनी से डिप्लोमा किया है। प्रेरक वक़्ता, उदघोषक, लेखक, अधिवक्ता ओर सरल व्यक्तित्व के धनी श्री ललित शर्मा को संस्था उल्लेखनीय कार्य के लिए “कुलदीप नैयर समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
आचार्य आरज़ू अवस्थी  ( योगाचार्य,ज्योतिषाचार्य ,समाज सेविका )
S.No: 40

आचार्य आरज़ू अवस्थी ( योगाचार्य,ज्योतिषाचार्य ,समाज सेविका )

Mobile: 6367549125
Address: 42, भगवान बाहुबली नगर, निवारू रोड, झोटवाडा, जयपुर, राजस्थान 302012
Category: आप पेशे से योग की सहायक आचार्य है। आप योग एवं संस्कृत - संस्कृति संवर्धन में विगत 8 वर्षाे से अपनी सेवाएं दे रही है। आप अंतरराष्ट्रीय वेद ज्योतिष सम्मेलन की आयोजक है। आपने आज तक 10 वेद ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया है। आपको 2018 में woman world records, एवं India World records के द्वारा एशिया की सबसे छोटी महिला वेद - ज्योतिष सम्मेलन आयोजित करने के लिए सम्मानित किया गया है। आप एवं आपका संस्थान संस्कृत और संस्कृति के प्रचार -प्रसार एवं संवर्धन के लिए कार्यरत है। आप निशुल्क रूप से बालको एवं सभी वर्ग के लोगों के लिए संस्कृत शिविर एवं योग शिविर का निशुल्क आयोजन करती है । Indo & Nepal astro summit आयोजन करने का गौरव भी केवल आपकी संस्था को प्राप्त है। योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए संस्था आपको “महर्षि पतंजलि समर्पण समाज गौरव 2024” से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
डॉ. इन्द्रजीत टॉंक ( जिला अध्यक्ष, नारायण सेवा समिति, )
S.No: 41

डॉ. इन्द्रजीत टॉंक ( जिला अध्यक्ष, नारायण सेवा समिति, )

Mobile: 6375597523
Address: पोस्ट-कुचेरा जिला -नागौर, राजस्थान 341024
Category: आपने पिछले 27 वर्षों से दिव्यांग जनों के जीवन कल्याण हेतु लगभग 4500 आवश्यक उपकरण कृत्रिम अंग लगवाये है। 121 स्कूटी का वितरण किया है। लगभग 3100 पोलियो के ऑपरेशन करवाये है। जरूरतमंद को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से 981 निशुल्क मैडिकल कैंप आयोजित करके लगभग डेढ़ लाख मरीज़ों की जांच उपचार कर उन्हें लाभान्वित किया है। आपने अपने ज़िले में एक अभियान के तहत 2160 कैंसर पीड़ित रोगियों की जांच, दवा व उपचार करवाये हैं। नेत्र चिकित्सा में अब तक 54 निशुल्क कैंप आयोजित कर चुके है। 2004 के भीषण अकाल में अकाल राहत कैंप लगाकर पशुधन एवं मानवता की सेवा करते हुए ज़रूरतमंदों को अनाज, वस्त्र, भोजन किट उपलब्ध करवाये। इसी तरह आपने गुजरात भूकंप पीड़ितों व कपास गॉंव के बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता राशि एकत्र कर भिजवायी। असपने वृक्षारोपण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किया है। इसके तहत हज़ारों पौधों का निशुल्क वितरण किया है। साथ ही जरूरतमंद व्यक्तियों को नियमित वस्त्र और गर्म कंबलों का वितरण करते रहते हैं आपको देश विदेश की अनेक संस्थाये अवार्ड देकर सम्मानित कर चुकी है। समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्यों के लिए संस्था आपको “मदर टेरेसा समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए आपके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना करती है।
श्रीमती ऋतु रानी शर्मा  ( प्रधानाध्यापक )
S.No: 42

श्रीमती ऋतु रानी शर्मा ( प्रधानाध्यापक )

Mobile: 9829183782
Address: 31/467, प्रताप नगर, सांगानेर, जयपुर -302033
Category: आपने अपने विद्यालय में पिछले 7 वर्षों में भामाशाहों द्वारा लगभग एक करोड़ से अधिक के कार्य करवाए हैं। विद्यालय में शानदार कंप्यूटर लैब, सभी कक्षा कक्ष में फर्नीचर, सोलर पैनल, वाटर कूलर, इनवर्टर, प्रोजेक्टर, एलईडी और सभी कमरों में कूलर लगे हुए हैं। आपका विद्यालय सांगानेर क्षेत्र में उत्कृष्ट विद्यालय है। आप विद्यालय में समय-समय पर पर भामाशाह सहयोग द्वारा विद्यार्थीयों को जूते ,मोजे, ऊनी जर्सी आदि भी वितरित करती रहती है। आपके समर्पण और शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और विभिन्न गतिविधियों में योगदान को देखते हुए राज्य सरकार ने ब्लॉक स्तरीय, जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से नवाज़ा है। आपकोलायंस क्लब, रोटरी क्लब व शुभविचार संस्था ने भी सम्मानित किया है। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर संस्था आपको ’’डॉ. राधाकृष्णन समर्पण समाज गौरव 2024’’ से सम्मानित करते हुए आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करती है।
श्री अशोक कुमार सोनी ( साहित्यकार )
S.No: 43

श्री अशोक कुमार सोनी ( साहित्यकार )

Mobile: 9414957678
Address: ग्राम पोस्ट तहसील डग, जिला - झालावाड़, राजस्थान, पिन-326514
Category: आपके पास नेत्र ज्योति नही होने के बावजूद भी आप अपनी साहित्यिक कलम से प्रेरणा स्रोत बनकर समूचे जगत में साहित्य की रोशनी फैलने में लगे हुए हैं। आप वरिष्ठ साहित्यकार की श्रेणी में आते है। आप लगभग 2000 रचनायें लिख चुके हैं ।देशभर में नियमित कवि सम्मेलनों में काव्य पाठ करते हैं। प्रशिक्षित साहित्य शिक्षिक के रूप में आपने अपनी रचनाओं के माध्यम से ऑन लाइन साहित्य समूह का निर्माण किया जिसमें पूरे विश्व से अनेकों लोग जुड़ कर लाभ ले रहे हैं। नशा करने वाले लोगो को आपने बहुत धैर्य व नियमितत साहित्यिक रचनाओं से नशा छुड़वाने का प्रयास किया है। आपके समूह में देश के कई साधक जुड़े हैं। आप बस्ती के उन बच्चों के लिए जिनके माता पिता अशिक्षित हैं। आप उनके लिए निःस्वार्थ भाव से समर्पित होकर सेवा देते है। आप नशामुक्ति हेतु विद्यालय सहित कई सामाजिक आयोजन में नशा व कुरीतियों के विषय में काव्यपाठ कर बच्चों को समझाते हैं ।लोगो से वार्ता कर उन्हें नशे एवम कुरीतियों से दूर रहने की प्रेरणा देते हैं। आपका धेय्य वाक्य है कि - “साहित्य है शक्ति ईश्वर की,हर स्वर से हो आराम,,साहित्यकार जो सुनावे साहित्य तो जनता का होता काम। साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए संस्था आपको “मुंशी प्रेमचंद समर्पण समाज गौरव 2024” से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
डॉ. शशिधर मेहता  ( मेडिकल बायोकेमिस्ट )
S.No: 44

डॉ. शशिधर मेहता ( मेडिकल बायोकेमिस्ट )

Mobile: 9910892498
Address: D-1ए KHS - 820/2, चौहान अपार्टमेंट, आदर्श एनक्लेव, बुराडी, दिल्ली - 110084
Category: आप चिकित्सा प्रयोगशाला वैज्ञानिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। आपके 20 वैज्ञानिक शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रों- पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके है। आप दिल्ली विश्वविद्यालय के वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टिट्यूट के विश्वनाथन चौस्ट अस्पताल में 22 वर्षाे से मेडिकल बायोकेमिस्ट पद पर कार्यरत है। आप नियमित तपेदिक, नशा, कैंसर और पेशेंट सेफ्टी आदि विषयों पर जागरुकता अभियान कार्यक्रम करते रहते हैं। आप भारत के विभिन्न वैज्ञानिक/चिकित्सिय संगठन और संस्थान के मानद आजीवन सदस्य भी हैं। आपको कोरोना महामारी कोविड-19 के दौरान उल्लेखनीय सेवा के लिए अनेक संस्थायें और फाउंडेशन सम्मानित कर चुके है। आपको बिहा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतनराम मांझी द्वारा बिहार गौरव सम्मान -2019 से सम्मानित किया जा चुका है। उल्लेखनीय शोध व सेवा कार्यों के लिए संस्था आपको “डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है ।
श्री दीप सिंह शेखावत  ( जल प्रहरी, सामाजिक कार्यकर्ता )
S.No: 45

श्री दीप सिंह शेखावत ( जल प्रहरी, सामाजिक कार्यकर्ता )

Mobile: 8209301717, 9413343222
Address: बड़नगर, पावट, जिला -कोटपूतली, बहरोड, राजस्थान - 303106
Category: आप विगत 5 वर्षों से जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं। जयपुर ग्रामीण में पानी-किसानी-जवानी संवेदना यात्रा के माध्यम से 500 स्कूलों एवं सैकड़ो गाँवो में जाकर पेड़ लगाओ -जल बचाओ, जहर की खेती बंद करो, नशाखोरी दूर करो का संदेश दे रहे हैं। ग्राम पंचायत बड़नगर में अपने खर्चे से तीन माह में 25000 पौधे लगाकर देश में कीर्तिमान स्थापित किया। हाल ही में आपने पानी, पेड़, प्रकृति बचाओ का संदेश नंगे पांव जाकर सैंकड़ों गाँवों व ढाणियों में दिया है। आप ग्रामवासियों को जल बचाओ की शपथ दिलवा कर जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं। आपको भारत सरकार ने “ जल प्रहरी 2023” अवार्ड से नवाज़ा है। इसके अलावा अनेक संस्थायें आपको सम्मानित कर चुकी है। आपको वाटर मैन ऑफ इंडिया डॉ राजेंद्र सिंह ने सुखाड बाढ़ विश्व जन आयोग का सदस्य तथा जल जन जोड़ो अभियान का प्रदेश संयोजक मनोनीत किया है। जल एवं पर्यावरण के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने पर संस्था आपको “सुन्दर लाल बहुगुणा समर्पण समाज गौरव 2024” अवार्ड से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
सुश्री दीप्ति मिश्रा मुख्य उप संपादक, जागरण न्यू मीडिया  ( दैनिक जागरण समूह की डिजिटल विंग )
S.No: 46

सुश्री दीप्ति मिश्रा मुख्य उप संपादक, जागरण न्यू मीडिया ( दैनिक जागरण समूह की डिजिटल विंग )

Mobile: 9873751696
Address: मकान नम्बर - एन-32, सेकंड फ्लोर, सेक्टर 12 नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश 201301
Category: आपका सफर यूपी के एटा जिले के छोटे से गांव से देश की राजधानी दिल्ली तक खासा प्रेरणादायक रहा है। आपने देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है। जब आपको पढ़ने के लिए गांव से बाहर आना पड़ा तो आपने घूमना शुरू किया। इस दौरान आपने जन-समस्याओं को गहराई से समझा। उनके समाधान पर काम किया और उन्हें हल करने की दिशा में लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। आपने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपने गांव तक बिजली पहुंचाने का सफल प्रयास किया। पत्रकारिता का सफर आधुनिक टाइम्स मैगजीन से शुरू हुआ। फिर दैनिक जागरण, हिन्दुस्तान समाचार पत्र, अमर उजाला और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आपने अपने नौ साल के अनुभव में डेस्क से लेकर फील्ड तक अलग-अलग ज़िम्मेदारियां निभाईं है। आपकी महिलाओं, मानवाधिकार और कानून से जुड़े मुद्दों पर पढ़ने-लिखने व काम करने में विशेष रुचि है। आपकी खबरों का फोकस नागरिक समस्याओं पर रहता है। आपकी दर्जनभर से ज्यादा खबरों पर सरकार व अथॉरिटी ने संज्ञान लेकर समाधान किया है। पत्रकारिता में अहम योगदान लिए आपको देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए संस्था आपको “कुलदीप नैयर समर्पण समाज गौरव 2024” अवार्ड से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
संतोष कुमार मीरवाल  ( राष्ट्रीय संयोजक,  वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया, )
S.No: 47

संतोष कुमार मीरवाल ( राष्ट्रीय संयोजक, वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया, )

Mobile: 9828029501
Address: WG/64, गुलमोहर गार्डन, वाटिका, सांगानेर, जयपुर-303905
Category: आप वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक हैं ।मानव धर्म ही सर्वाेपरि है इस भावना को लेकर आपने समाज सेवा की शुरुआत की। आप महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित करते है। इसके साथ ही आपका फॉउन्डेशन पूरे देश में शिक्षा, स्वास्थ्य व बेरोज़गारी पर कार्यरत है। आप कला जगत व मनोरंजन उ।ोग में भी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहे है। गत दिनों आपने राष्ट्र स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली महिलाओं को “नारी शक्ति वंदन“ सम्मान से नवाज़ा । आप अनेक आध्यात्मिक व सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़कर नियमित सेवा कार्यों में जुटे रहते हैं। आप रैकी के माध्यम से लोगों को प्राण उर्जा के बारे में जाग्रत करते है। आपकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए संस्था “मदर टेरेसा समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
डॉ.अश्विनभाई भुलाभाई प्रजापति ( प्रधानाचार्य शाहपुर प्राथमिक विद्यालय,)
S.No: 48

डॉ.अश्विनभाई भुलाभाई प्रजापति ( प्रधानाचार्य शाहपुर प्राथमिक विद्यालय,)

Mobile: 9724089181
Address: 195/1, सेक्टर-2/बी, गांधीनगर, गुजरात-382007,
Category: आप शाहपुर गाँधीनगर गुजरात के आदर्श विद्यालय मे प्रधानाचार्य है। आपने स्कूल में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन करवाया है। नेशनल मेरिट परीक्षा मे अब तक पंद्रह से ज्यादा विद्यार्थीयों को 48000/- रूपये स्कॉलरशिप दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अपने दस साल के कार्य के दौरान स्कूल मे कम्प्युटर क्लासरूम, विज्ञान लेब, डिजिटल क्लासरूम, एमडीएम शेड आदि के लिए लगभग 60 लाख रूपयों का अनुदान प्राप्त किया है। आपने कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानो के लिए प्रार्थना सभा कर 47000/- रूपये एकत्र कर सरकार को समर्पित किया। आपकी स्कूल में भारतमाता पूजन व मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम भी नियमित किये जाते है। आपके उत्कृष्ट कार्यों के लिए अनेक संस्थाये सम्मानित कर चुकी है ।आपको डॉक्टरेट की मानद उपाधि से भी नवाज़ा जा चुका है। शिक्षा के क्षेत्र उल्लेखनीय प्रयासों के लिए संस्था आपको “डॉ. राधाकृष्णन समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
श्रीमती दीप कंवर ( समाज सेविका  जयपुर, राजस्थान )
S.No: 49

श्रीमती दीप कंवर ( समाज सेविका जयपुर, राजस्थान )

Mobile: 9352834110
Address: 99- ।, गणेश नगर मैंन, निवारू रोड, झोटवाड़ा, जयपुर-302012
Category: आप अपनी बहुमुखी प्रतिभा के साथ एक मकाम हासिल कर समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है। आपने पर्यावरण संरक्षण के तहत “ग्रीन जयपुर” और “क्लीन जयपुर” का संदेश देते हुए 15 अगस्त 2022 को अपनी कॉलोनी की मुख्य सड़क के डिवाइडर पर पौधे लगाने की पहल की। आपने कॉलोनी की महिलाओं, बच्चों और दुकानदारों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया और अब तक आप अपने निजी स्तर पर कॉलोनी की महिलाओं एवं बच्चों के सहयोग से 1000 से अधिक पौधे लगा चुकी हैं आपने अपने छोटे से घर में छोटे-छोटे गमलो में करीब 250 से अधिक पौधे लगाकर यह संदेश दिया कि कम जगह में भी किचन गार्डन को अच्छी तरह से विकसित कर सकते है। आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों को ऑर्गेनिक किचन गार्डनिंग के गुर भी सिखा रही हैं। आपको पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए राजस्थान पत्रिका-एफएम तड़का वूमेन रिकॉग्निशन अवार्ड-2023 से भी सम्मानित किया गया। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर संस्था आपको “सुंदरलाल बहुगुणा समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करती है।
श्री राम गोपाल सैनी ( सम्पादक  हमारा वतन व संस्कार सृजन समाचार पत्र )
S.No: 50

श्री राम गोपाल सैनी ( सम्पादक हमारा वतन व संस्कार सृजन समाचार पत्र )

Mobile: 9214996258,7014468512
Address: ग्राम -मोरीजा, तहसील-चौमूं, जिला-जयपुर, राजस्थान
Category: आपको लिखने का शौक बचपन से ही रहा है। कॉलेज में दाखिला लेने के साथ ही आप वर्ष 2004 में सामाजिक समाचार पत्र ‘‘माली लहर‘‘ से जुड़ गए और रिपोर्टर के रूप में काम करने लगे। आप समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नियमित लेख लिखते हैं। पत्रकारिता और समाज सेवा के जुनून के चलते आपने रेलवे की नौकरी को छोड़ दिया और वर्ष 2006 में ‘‘संस्कार सृजन संस्था‘‘ की स्थापना की। आप संस्था द्वारा सैकड़ों लोगों को स्वरोजगार से जोड़ चुके हैं। आप स्कूल से ड्रॉप आउट 53 बच्चों को दूरस्थ शिक्षा से स्नातक की डिग्री दिलवा चुके हैं। आप समाज में फैली कुरीतियों और सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए दर्जनों शॉर्ट फिल्मों का निर्माण कर समाज को नई दिशा देने का काम कर रहे हैं। हाल ही में आपने आत्महत्या की रोकथाम के लिए ‘‘अनमोल जीवन‘‘ शोर्ट फिल्म का निर्माण किया है। आपने संस्कार सृजन और हमारा वतन समाचार पत्र, न्यूज पोर्टल और डिजिटल न्यूज़ चौनल की स्थापना की है। हर छोटी से छोटी खबर को भी प्रमुखता से प्रकाशित करना आपका उद्देश्य है। आपको पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य करने पर कई सम्मान भी मिल चुके हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए संस्था आपको “कुलदीप नैयर समर्पण समाज गौरव 2024” अवार्ड से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
श्रीमती हीना वाधवानी ( प्रमुख संचालिका दिव्यांशी जन सेवा संस्थान )
S.No: 51

श्रीमती हीना वाधवानी ( प्रमुख संचालिका दिव्यांशी जन सेवा संस्थान )

Mobile: 9929263596
Address: 38, राम गली नंबर 7, न्यू राजा पार्क, आदर्श नगर जयपुर, राजस्थान
Category: आप दिव्यांशी जन सेवा संस्थान की प्रमुख संचालिका है। विगत 12 वर्षों में आपने विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्यों के माध्यम से बहुत उपलब्धियां अर्जित की हैं। आप सड़क सुरक्षा पर गत दस वर्षाे से कार्य कर रही है। आपको अनेक जन प्रतिनिधियों ने प्रशस्ति पत्र पत्र भेंट किया है। हज़ारों की संख्या में पौधे लगाने की वजह से पर्यावरण दिवस पर शिक्षा मंत्री ने आपको सम्मानित भी किया है। आपने संस्था द्वारा अनेक मेडिकल और स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए हैं। सिलाई-कढ़ाई-बुनाई के शिविर लगाये है। सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आप नारी शक्ति को मज़बूत करने का प्रयास कर रही है। आप सड़क सुरक्षा पर स्कूल व कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम करती है ।साइबर सिक्योरिटी की ट्रेनिंग भी स्कूल कॉलेजेज देती हैं ।अब राजा पार्क में बर्ड केयर सेंटर भी निशुल्क शुरू किया है। समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये संस्था आपको “मदर टेरेसा समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
डॉ.अनिल कुमार प्रधान ( प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय )
S.No: 52

डॉ.अनिल कुमार प्रधान ( प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय )

Mobile: 9131722892
Address: वार्ड-3, संजय नगर, सरायपाली, जिला - महासमुंद, छत्तीसगढ़
Category: आप छत्तीसगढ़ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य है ।आप पदस्थ विकासखण्ड शैक्षणिक कार्याे में पूर्ण सहभागिता रखते हैं। विद्यार्थियों के साथ आपका व्यवहार सदैव सहयोगात्मक रहता है। साहित्य सृजन में भी आपकी की विशेष रुचि है। वनमाली सृजन पीठ व पूर्वा साहित्य मंच में आपकी सक्रिय सहभागिता प्रत्यक्ष उदाहरण है। आप देश व राज्य के हित मे प्रेरणादायी ऑनलाइन कार्य करते हैं जिसके कारण वर्चुअल वैल्यू सम्मान प्राप्त हैं। आप 9 विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट हैं। गणित विषय में आपने पीएचडी की है। विद्यालय में अध्ययनरत निर्धन विद्यार्थियों को आप समय -समय पर आर्थिक सहयोग देतें है।वे निर्धन विद्यार्थी जो पुस्तक खरीदने,फीस जमा करने या स्कूल ड्रेस खरीदने में अक्षम होते हैं उन्हें सहयोग करते है। आपको शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर क्रियान्वन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के सर्वाेच्च शिक्षा अलंकरण महामहिम राज्यपाल सम्मान प्राप्त हो चुका है।आप शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरक शाला प्रोजेक्ट जनक,इन्सपायर अवार्ड मानक में श्रेष्ठ ब्लॉक नोडल शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे है। शिक्षा के क्षेत्र उल्लेखनीय प्रयासों के लिए संस्था आपको “डॉ. राधाकृष्णन समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
श्रीमती अनीता पूनिया ( अध्यक्ष, सरला सेवा समिति )
S.No: 53

श्रीमती अनीता पूनिया ( अध्यक्ष, सरला सेवा समिति )

Mobile: 9351248878, 7357098800
Address: रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, वार्ड नंबर 32, चिड़ावा, झुंझुनू, राजस्थान, 333026
Category: आप सरला सेवा समिति चिड़ावा की अध्यक्ष हैं। आपके नेतृत्व में समिति द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए सन 2019 से निःशुल्क विद्यालय “सरला पाठशाला “ का संचालन किया जा रहा है। 2 बच्चों से शुरू हुई सरला पाठशाला में अभी 97 जरूरतमंद निर्धन विद्यार्थी अध्ययन कर रहे है ।सभी विद्यार्थियों को भोजन, किताबें, नोटबुक्स, स्टेशनरी निःशुल्क उपलब्ध करवायी जा रही है। आप हमेशा निर्धन व वंचित वर्ग के लिए समर्पित होकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास करती है ।आपने सैकड़ो बच्चों को भिक्षावर्ती से मुक्त किया है और निर्धन परिवारों की बेटियों के सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना में खाते खुलवाये है। समाज सेवा के क्षेत्र में समर्पित कार्य करने पर संस्था आपको “मदर टेरेसा समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।
डॉ. धर्मराज छिछोलिया  ( प्राचार्य व पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी )
S.No: 54

डॉ. धर्मराज छिछोलिया ( प्राचार्य व पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी )

Mobile: 8824628011
Address: 14, गणेश नगर तृतीय, मुरलीपुरा, जयपुर - 302039
Category: आप राजस्थान के शिक्षा विभाग में गत 13 वर्षों में अंग्रेजी अध्यापन के बाद 08 वर्षों से शिक्षा अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे है। आपने अध्यापन के साथ बालकों के संवेगात्मक विकास पर कार्य करते हुए उन्हें प्रकृति व पर्यावरण से जोड़ने का सराहनीय कार्य किया है। आपने प्राचार्य पद का निर्वहन करते हुए राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय जर्नल में दलितों व किसानों के विविध शोध पत्रों का लेखन व वाचन कार्य किया है। आपने ‘‘भारतीय स्वतंत्रता सग्रांम में राजस्थान के दलितों का योगदान‘‘ विषय पर शोध कार्य विश्व पटल पर प्रकाशित किया है। शोध कार्य एवं विभागीय उत्कृष्ट उपलब्धियों के फलस्वरूप आपको अनेक पुरस्कारों से नवाजा गया है। आपको राजस्थान सरकार द्वारा ‘‘श्रेष्ठ प्राचार्य सम्मान‘‘ एवं जयपुर कलेक्टर से ‘‘उजियारी पंचायत सम्मान‘‘ से सुशोभित किया गया है। हाल ही में आप राजस्थान सरकार द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित हुए हैं। शिक्षा के क्षेत्र उल्लेखनीय प्रयासों के लिए संस्था आपको “डॉ. राधाकृष्णन समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।