सरकारी स्कूल में समर्पण संस्था ने एटॉमी इण्डिया के सहयोग से बॉंटे टूथब्रस व टूथपेस्ट ।
जयपुर, 19 सितम्बर ।मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा सीतापुरा इण्डिया गेट के पास, गूलर की ढाणी स्थित राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज ओरल हाइजीन कैम्प में सभी विद्यार्थियों को एटॉमी कम्पनी के सहयोग से टूथब्रस व टूथपेस्ट वितरित किये गये।
कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण व समर्पण प्रार्थना के साथ की गई जिसे सुश्री अंजली माल्या ने उच्चारित किया ।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या , मुख्य सलाहकार व पूर्व ज़िला न्यायाधीश श्री उदय चन्द बारूपाल, संरक्षक व बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पूर्व उप महाप्रबन्धक श्री श्याम मोहन व्यास, एटॉमी इण्डिया के पवन मीणा व श्रीमती मीनाक्षी मीणा ने अपने विचार व्यक्त किये ।
इस अवसर पर समर्पण संस्था के आर्किटेक्ट राम प्रसाद लोदिया, त्रिलोक माल्या व एटॉमी इण्डिया के शेखर चन्देल, श्रीमती कमलेश मीणा , नरेश यादव, राहुल, सागर भी उपस्थित रहें।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री आर.डी. शास्त्री ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।