Events (Marathon In Jaipur 2022)



समर्पण संस्था सदस्यों ने जयपुर मैराथन में दिया सामाजिक जागरूकता का संदेश ।
 
   जयपुर, 13 मार्च । मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था के सदस्यों ने एयू जयपुर मैराथन में पर्यावरण, स्वच्छता व सेवा के सामाजिक जागरूकता संदेशों का प्रदर्शन किया । संस्था सदस्यों ने टीम के साथ 6 किमी. ड्रीम रन में भाग लिया । जिसकी शुरुआत में सभी सदस्यों ने समर्पण प्रार्थना की जो सभी के आकर्षण का केंद्र रही ।
      इस ड्रीम रन में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या के निर्देशन में माइक पर स्वच्छता ,पर्यावरण व सामाजिक जागरूकता के नारे लगाते हुए संस्था सदस्य आगे बढ़े ।सदस्यों के हाथों में संस्था के बैनर  के साथ कुल 25 सामाजिक जागरूकता संदेशों की तख्तियां थीं । इन तख्तियों पर " बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ", "बेटी को मत समझो भार, जीवन का है ये आधार ", "क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी ।यही है मेरी ड्रीम सिटी", "रक्तदान महादान", "Save environment save life", "Be a part of the solutoin, not the polution", "एक दो एक दो, पेड़ काटना छोड़ दो", "Save a life give blood," "Excuses never save life, blood donation does", "पर्यावरण का रखे ध्यान तभी बनेगा देश महान ", प्रकृति का न करे हरण, आओ बचाये पर्यावरण , अब हमने यह ठाना हैं, भारत स्वच्छ बनाना है , अगर स्वर्ग मे चाहिए स्थान, तो कीजिए अंगदान आदि स्लोगन फ्लेक्स पर लिखे हुए थे ।
      संस्था टीम में संस्था के मुख्य संरक्षक श्री कमल नयन खण्डेलवाल, मुख्य सलाहकार व पूर्व ज़िला न्यायाधीश श्री उदय चन्द बारूपाल, उपाध्यक्ष बनवारी लाल मेहरडा, आर्किटेक्ट राम प्रसाद लोदिया, राम अवतार नागरवाल, एडवोकेट रामदयाल बैरवा, शेखर चन्देल, मोहन मेहरा, राम लाल "रोशन", डॉ. विशाल गौतम, श्रीमती ज्योति माल्या सहित सैकड़ों सदस्य शामिल रहे ।