समर्पण संस्था द्वारा 12वाँ विशाल रक्तदान शिविर व संगोष्ठी 6 मार्च को ।
नेत्रदान व देहदान के लिए भी होगा पंजीयन
जयपुर 04 मार्च । मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था की ओर से 6 मार्च 2022 को 12वां विशाल रक्तदान शिविर व संगोष्ठी कार्यक्रम प्रताप नगर सेक्टर -11, अजय मार्ग स्थित सामुदायिक केंद्र मे आयोजित किया जायेगा।
संस्था द्वारा शिविर में रक्त एकत्रित करने के लिए सवाई मानसिंह चिकित्सालय ब्लड बैंक, राजकीय जयपुरिया हॉस्पिटल ब्लड बैंक तथा स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक की टीमों को आमन्त्रित किया गया है।शिविर प्रातः 9ः30 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
यह रक्तदान शिविर मुख्य संरक्षक सेवानिवृत कर्नल एस. एस. शेखावत की धर्मपत्नी स्व. श्रीमती पूनम शेखावत की प्रथम पुण्य तिथि पर आयोजित किया जायेगा। शिविर में अधिक से अधिक यूनिट रक्तदान हो इसके लिए कुल 36 रक्तदाता प्रेरक नियुक्त किये गये है।
शिविर के साथ ही संस्था द्वारा “रक्तदान, अंगदान व देहदान का महत्व “ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया जायेगा । इस संगोष्ठी में गणमान्य अतिथि, व वक्ता अपने-अपने विचार सम्बन्धित विषय पर प्रस्तुत करेंगे। ’’कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री टीकम बोहरा ’’अनजाना’’ ( I.A.S., Additional Director General & Joint Secretary Training, HCM RIPA ) होंगे तथा अध्यक्षता श्रीमती सुनीता दामिनी ( व्यवसायी, लेखिका व समाज सेविका ) करेंगी ।’’
शिविर मे नेत्रदान व देहदान का भी काउन्टर लगाया जायेगा ।
शिविर में संस्था द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट किए जाएंगे।
शिविर व संगोष्ठी में समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।
सादर प्रकाशनार्थ !
नोट:- महोदय, कार्यक्रम कवरेज हेतु संवाददाता/प्रेस फ़ोटोग्राफ़र/कैमरामैन भेजने की कृपा करें ।
भवदीय,
( आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या )
संस्थापक अध्यक्ष, समर्पण संस्था जयपुर।
उदय चन्द बारूपाल
(पूर्व जिला न्यायाधीश व मुख्य सलाहकार,)
संपर्क - 9829150688, 8949516868
रविंद्र कुमार पुलकित ( सचिव ) - 7615909546